Glenn Maxwell की टीम का फ्लॉप शो, 144 गेंद पहले बुरी तरह हारी वनडे मैच
साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के तीनों डिपार्टमेंट में मैक्सवेल की घरेलू टीम विक्टोरिया बैकफुट पर नजर आई और उसका असर ये हुआ की उसे 144 गेंद शेष रहते मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली: ग्लेन मैक्सवेल का ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में सेलेक्शन हो चुका है. मतलब वो भारत दौरे पर कंगारू टीम के लिए खेलते दिखेंगे. लेकिन उससे पहले घर में उनकी टीम का हाल बुरा है. उनकी घरेलू टीम विक्टोरिया के लिए मार्श कप के फाइनल में जाना मुश्किल हो गया है. साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के तीनों डिपार्टमेंट में मैक्सवेल की घरेलू टीम विक्टोरिया बैकफुट पर नजर आई और उसका असर ये हुआ की उसे 144 गेंद शेष रहते मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल अपनी टीम की ओर से नहीं खेल रहे थे.
मार्श कप के एडिलेड में खेले 19वें मैच में विक्टोरिया का मुकाबला साउथ ऑस्ट्रेलिया से था. इस मैच में विक्टोरिया ने पहले बैटिंग की. लेकिन, उनके लिए 50 ओवर भी खेलना मुश्किल हो गया. साउथ ऑस्ट्रेलिया की कसी गेंदबाजी के आगे विक्टोरिया की टीम 42.3 ओवर में सिर्फ 136 रन पर ही ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें: PSL: स्टेडियम के सिक्योरिटी कैमरे चोरी, नाक के नीचे से लाखों का सामान ले उड़े चोर
मैक्सवेल की टीम के बल्लेबाज बुरी तरह फेल
विक्टोरिया की ओर से इकलौता अर्धशतक जेम्स सिमौर ने जमाया. लेकिन इन्हें छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों की हालत खराब रही. य़ही वजह रही कि बाकी किसी के लिए 20 रन बनाना भी मुश्किल हो गया. साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन मैक्एंड्रयू सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 9 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए.
साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 144 गेंद शेष रहते जीता मैच
अब साउथ ऑस्ट्रेलिया के सामने 137 रन का आसान लक्ष्य था, जिसका पीछा उन्होंने बस 26 ओवर में 2 विकेट खोकर कर लिया. साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेनरी हंट ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. उनके अलावा जेक कार्डर ने 49 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों की बेजोड़ पारी के दम पर साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 144 गेंद शेष रहते मैदान मार लिया. विक्टोरिया के खिलाफ इस एकतरफा जीत के साथ ही साउथ ऑस्ट्रेलिया ने मार्श कप के फाइनल में भी जगह बना ली.
ये भी पढ़ें: 22 महीने बाद कोई भारतीय नहीं, ये विदेशी तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड!