18 बॉल की तबाही भरी बैटिंग, WPL में लगी सबसे तेज फिफ्टी, लगातार 6 गेंदों में कूटे 26 रन

18 बॉल की तबाही भरी बैटिंग, WPL में लगी सबसे तेज फिफ्टी, लगातार 6 गेंदों में कूटे 26 रन

सीजन के पहले ही मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ ही सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बना था और अगले 5 मैचों के अंदर ही गुजरात की बल्लेबाज ने वो रिकॉर्ड तोड़ दिया.

मुंबईः विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में सिर्फ 5 मैच हुए हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है. मैच दर मैच नई विस्फोटक पारियां देखने को मिल रही हैं. टूर्नामेंट के छठे मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां गुजरात जायंट्स की विस्फोटक ओपनर सोफिया डंकली ने सीजन के पहले मैच में बने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बुधवार को अपने तीसरे मैच के दौरान इंग्लैंड की इस बल्लेबाज ने सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जमाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने पावरप्ले में ही बैंगलोर के गेंदबाजों को बुरी तरह कूट दिया और 64 रन लूट लिए. ये हाल तब था, जबकि पारी का पहला ही ओवर मेडन था. मेगन शूट के इस ओवर में गुजरात की ओपनर सब्बिनेनी मेघना कोई रन नहीं बना सकी थी. फिर दूसरे ओवर में स्ट्राइक पर आई डंकली ने धुआं निकालना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ेंः अहमदाबाद टेस्ट में होगी खास कॉमेंट्री, PM मोदी-ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बताएंगे मैच का हाल!

लगातार 6 गेंदों में 26 रन

डंकली ने यहां से हर ओवर में कम से कम दो बाउंड्रियां उड़ाने का सिलसिला शुरू किया. उन्होंंने चौथे ओवर में रेणुका ठाकुर पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन लूटे. डंकली का सबसे तगड़ा अटैक आया पांचवें ओवर में. बाएं हाथ की स्पिनर प्रीति बोस के खिलाफ दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर आई डंकली ने ओवर की बची हुई पांच गेंदों पर 22 रन कूट डाले.

उन्होंने इस दौरान- 4, 6, 4, 4, 4 ठोक दिए. पिछले ओवर की आखिरी गेंद पर भी डंकली ने चौका ठोका था. इस तरह अपनी लगातार 6 गेंदों पर उन्होंने 26 रन जड़ दिए.