Women’s T20 WC: टीम इंडिया के लिए ‘आत्मघाती’ Dot Ball, बचेंगे तो बनेंगे चैंपियन

Women’s T20 WC: टीम इंडिया के लिए ‘आत्मघाती’ Dot Ball, बचेंगे तो बनेंगे चैंपियन

DOT BALL की संख्या दो, तीन, चार या दस हो तो समझ आती है. महिला T20 विश्व कप के अंदर भारतीय टीम धड़ल्ले से डॉट बॉल का शिकार बनती दिख रही है. और ये T20 क्रिकेट के नजरिए से तो बिल्कुल भी सही नहीं है.

क्रिकेट में बॉल कई तरह की होती हैं. कुछ से हित सधता है तो कोई बनते हितों को भी बिगाड़ता है. Dot ball इसमें से दूसरी कैटेगरी में आने वाली गेंद है. ये महिला T20 विश्व कप में जीत की खुमारी के बीच टीम इंडिया के साथ बीमारी की तरह जुड़ी है. यही वजह है कि आयरलैंड पर जीत और सेमीफाइनल का टिकट मिलने के बाद भी इसकी चर्चा हो रही है. अब आप कहेंगे कि टीम तो जीती है तो फिर Dot Ball की चर्चा करनी ही क्यों? तो वो इस वजह से क्योंकि आगे मैच छोटे-मोटे नहीं बड़े हैं. और, बड़े मैच का मतलब है बड़ी चुनौतियां.

अब विरोधी टीम की चुनौतियों से निपटना है तो फिर उससे पहले अपने अंदर की खामियों को दूर करना जरूरी है. और वो खामी है डॉट बॉल यानी खाली गेंद. मतलब वो गेंद जिस पर कोई रन नहीं बने. इसकी संख्या दो, तीन, चार या दस हो तो समझ आती है. महिला T20 विश्व कप के अंदर भारतीय टीम धड़ल्ले से डॉट बॉल का शिकार बनती दिख रही है. और ये T20 क्रिकेट के नजरिए से तो बिल्कुल भी सही नहीं है.

आयरलैंड के खिलाफ 41 डॉट बॉल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 41 गेंदें डॉट खेली. ये अलग बात है वो मुकाबला जीत गए. उन्हें सेमीफाइनल का टिकट भी मिल गया. लेकिन, उनकी ये कमजोरी भी साथ में उजागर हो गई, जो कि सेमीफाइनल में उसकी विरोधी टीम का काम आसान कर सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ 42 % DOT BALL की शिकार टीम इंडिया

वैसे आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की खेली डॉट गेंदों का आंकड़ा तो फिर भी सही है. इससे पहले वाले मैच में जहां इंग्लैंड के हाथों उन्हें हार मिली थी, उसमें उन्होंने डॉट बॉल का अर्धशतक लगाया था. कुल 51 गेंदें भारतीय इनिंग की खाली गई थी, जो कि ओवर में देखेंगे तो 8.3 होती हैं. उसी मैच में इंग्लैंड ने जहां 36 प्रतिशत गेंदें डॉट खेली तो भारतीय टीम का प्रतिशत इस मामले में 42 का रहा.

Dot Ball ने बढ़ाई है चिंता- हरमनप्रीत

अब 20-20 ओवर वाले बैक टू बैक दो मैचों में इस तरह से डॉट बॉल खेलेंगे तो कप्तान को तो टेंशन होगी ही. फिर चाहे मैच जीते या हारे. वही हरमनप्रीत कौर के साथ हो रहा है, जिन्होंने कहा, ” Dot Ball हमारी चिंता की वजह है. इसे लेकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद हमने टीम मीटिंग में बात की थी. हमें खुशी हैै कि आयरलैंड के खिलाफ डॉट बॉल का अंतर थोड़ा कम हुआ.”

टीम इंडिया का असली मकसद महिला टी20 विश्व कप जीतना है, जिसे अगर कामयाब बनाना है तो DOT BALL से बचकर रहना होगा.