WPL: दिल्ली और यूपी की जंग में चमकेंगे युवा सितारे, आखिरी गेंद तक जारी रहेगा रोमांच!

WPL: दिल्ली और यूपी की जंग में चमकेंगे युवा सितारे, आखिरी गेंद तक जारी रहेगा रोमांच!

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में आरसीबी को हराया था. वहीं यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जायंट्स को मात देकर अभियान की शुरुआत की

महिला प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना यूपी वॉरियर्स से होने वाला है. इन दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में दिखा दिया कि उनके खिलाड़ियों में कितनी प्रतिभा है. इस मुकाबले में युवा खिलाड़ियों के बीच जंग दिखाई देगी. जानिए किन सितारों पर होगा जीत दिलाने का दारोमदार. (PTI)

भारत की किरण नवगिरे को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में मौका मिला लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाई. हालांकि डब्ल्यूपीएल के जरिए वो फिर दावेदारी ठोकने को तैयार है. किरण ने यूपी के लिए पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया. 43 गेंदों में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. वो दिल्ली के गेंदबाजों को भी अपना शिकार बनाने के बेताब हैं. (PTI)

ग्रेस हैरिस ऐसा नाम है जो डब्ल्यूपीएल में पहले ही मैच से छा गईं. रविवार रात को उन्होंने यूपी को आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दिलाई जिसके बाद हर ओर उनका चर्चा हो रहा है. ग्रेस ने 26 गेंदों में 59 रन ठोक डाले. उनकी इस पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. ग्रेस का स्ट्राइक रेट 226.92 का रहा था. (PTI)

ग्रेस हैरिस ऐसा नाम है जो डब्ल्यूपीएल में पहले ही मैच से छा गईं. रविवार रात को उन्होंने यूपी को आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दिलाई जिसके बाद हर ओर उनका चर्चा हो रहा है. ग्रेस ने 26 गेंदों में 59 रन ठोक डाले. उनकी इस पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. ग्रेस का स्ट्राइक रेट 226.92 का रहा था. (PTI)