लिटिल मास्टर के लिए खास है 7 मार्च की तारीख, पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक से बन गए थे ‘दस हजारी’

लिटिल मास्टर के लिए खास है 7 मार्च की तारीख, पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक से बन गए थे ‘दस हजारी’

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के लिए सात मार्च का दिन बेहद खास है. इस दिन उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था

लिटिल मास्टर कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 16 साल के अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली. उन्होंने दुनिया के हर खतरनाक गेंदबाज का सामना किया और बल्ले से रन बरसाए. गावस्कर की जिंदगी में सात मार्च का दिन बहुत खास है. गावस्क 36 साल पहले सात मार्च के ही दिन 'दस हजारी' बने थे. (ICC Twitter)

गावस्कर ने ये कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में करके दिखाया. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में जब गावस्कर बल्लेबाजी करने उतरे तो वो 10 हजार के आंकड़े से 58 रन दूर थे. इस ऐतिहासिक पल को देखने को लिए स्टेडियम में फैंस की भीड़ जुटी हुई थी. (ICC Twitter)

गावस्कर 57 के स्कोर पर थे. तभी पाकिस्तानी गेंदबाज इजाज फाकिह की गेंद पर गावस्कर ने स्लिप की दिशा में शॉट खेलकर एक रन पूरा किया. जैसे ही गावस्कर ने एक रन लिया फैंस जश्न मनाने लगे. आलम ये था कि 20 मिनट के लिए मैच रोक दिया गया था. गावस्कर को फूलों की माला पहनाई जा रही थी, उनके नाम के नारे लगाए जा रहे थे. (ICC Twitter)

इस टेस्ट मैच में गावस्कर ने 63 रन की पारी खेली थी. मैच का नतीजा भी ड्रॉ रहा. गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 125 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने इसकी 214 पारियों में 10,122 रन बनाए. उनके नाम 34 शतक थे. उस समय ये भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था. (ICC Twitter)