रोहित, अश्विन, कार्तिक की हुंकार, WPL लाएगी बदलाव की बहार, जानिए क्या कहा

रोहित, अश्विन, कार्तिक की हुंकार, WPL लाएगी बदलाव की बहार, जानिए क्या कहा

बीसीसीआई महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसकी नीलामी आयोजित कराने पर ध्यान दे रहा है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहली बार महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आयोजन कराने जा रही है. इसकी शुरुआत तब हो गई थी जब फ्रेंचाइजियों के लिए बोली लगी थी और अब खिलाड़ियों की नीलामी की बारी है. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को होनी है और इसके लिए तैयारी हो चुकी है. ये लीग भारत में महिला क्रिकेट को आगे ले जाने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकती है और देश के तीन बड़े क्रिकेटरों को भी यही लगता है.

नीलामी से एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सभी पांचों फ्रेंचाइजियों को शुक्रिया कहा है साथ ही कहा है कि ये लीग कई युवा खिलाड़ियों को अपने आप को साबित करने का मंच देगी. ये सभी इस लीग के लिए काफी उत्साहित दिखे.