BCCI छोड़ रही अपना दफ्तर, अब को-वर्किंग में काम करेंगे अफसर, जानिए पूरी खबर

BCCI छोड़ रही अपना दफ्तर, अब को-वर्किंग में काम करेंगे अफसर, जानिए पूरी खबर

2006 से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड क्रिकेट सेंटर नाम की 4 फ्लोर वाली बिल्डिंग से अपना काम काज चला रहा है. उसके अलावा इस बिल्डिंग में MCA का दफ्तर भी है.

एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीमें मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और टेस्ट सीरीज से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक अपनी धाक जमा रही हैं. वहीं दूसरी ओर IPL और WPL जैसे टूर्नामेंट्स से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जोरदार कमाई हो रही है. यानी कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट का जलवा है और यही जलवा और रुतबा BCCI अब अपने दफ्तर में भी देखना चाहती है. यही कारण है कि मुंबई में वानखेडे स्टेडियम के पास मौजूद BCCI अपने हेडक्वार्टर से बाहर निकल रही है.

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बोर्ड अगले सप्ताह अपने मुख्यालय, क्रिकेट सेंटर छोड़ रहा है. इससे पहले कि आप ये सोचें BCCI ने नया ऑफिस कहां बना लिया है, आपको बता दें कि क्रिकेट सेंटर ही BCCI का स्थायी मुख्यालय है और आगे भी रहेगा. बस अगले कुछ 5-6 महीनों के लिए बोर्ड का कारोबार यहां से नहीं चलेगा.

क्रिकेट सेंटर को चमकाने की तैयारी

असल में BCCI अपने 16 साल पुराने इस दफ्तर को और चमकाने जा रही है. इसके तहत BCCI के पास मौजूद 3 फ्लोर में आधुनिक सुविधाओं और डिजाइनिंग के साथ बड़े बदलाव होंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय बोर्ड का मानना है कि बोर्ड का दफ्तर भी इसके बढ़ते हुए रुतबे की झलक पेश करता दिखना चाहिए.

BCCI की इस बिल्डिंग का उद्घाटन 2006 में हुआ था और तब से ही बोर्ड का मुख्यालय इसमें है. क्रिकेट सेंटर में 4 फ्लोर हैं, जिसमें 3 BCCI के पास और 1 मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के पास है.

6 महीने बाद होगी वापसी

रिपोर्ट में बताया गया है कि MCA फिलहाल क्रिकेट सेंटर में ही रहेगी. वहीं BCCI को उम्मीद है कि 6 महीने के अंदर ये पूरा काम निपट जाएगा और सितंबर-अक्टूबर तक बोर्ड फिर से क्रिकेट सेंटर में वापसी करेगा. तब तक BCCI का काम-काज मुंबई के ही प्रभादेवी और वर्ली इलाके में को-वर्किंग स्पेस किराये पर लेकर चलता रहेगा. इसके लिए को-वर्किंग के लिए मशहूर WeWork के जरिए भारतीय बोर्ड ने को-वर्किंग स्पेस में कुछ चैम्बर किराये पर लिए हैं और यहीं से बोर्ड के अधिकारी अगले 6 महीनों तक काम-काज चलाएंगे. इस दौरान WPL, IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी और उनका संचालन किया जाएगा.