पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगी मांधना, अब ये 5 खिलाड़ी तय करेंगे भारत की जीत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है
भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार से टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. उसका पहला ही मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हैं. दोनों टीमें केपटाउन के न्यूलैंड्स में आमने-सामने होगी. भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना इस मैच में नहीं खेल पाएंगी ऐसे में अब ये पांच खिलाड़ी भारत की जीत तय करेंगी. (PTI)
भारतीय स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड का अनुभव भी पाकिस्तानी टीम को काफी भारी पड़ सकता है. इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्राईसीरीज में कमाल का खेल दिखाया था जो कि वहीं खेली गई जहां टी20 वर्ल्ड कप हो रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए वो बड़ी चुनौती होंगी. (PTI)
भारत की युवा तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में काफी अहम होने वाली हैं. वो टीम की स्ट्राइक गेंदबाज हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाजों को उनकी स्विंग होती गेंदों से बचके रहने की जरूरत है. (Renuka Thakur Instagram)
भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इस समय बहुत अच्छे फॉर्म में है. वर्ल्ड कप से पहले हुई ट्राईसीरीज में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही थी. वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उनका खेल कमाल का रहा था. (PTI)
भारतीय टीम में सबसे युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा हैं जो काफी विस्फोटक भी हैं. हाल ही उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वो अब एक महीने के अंदर वो अपना दूसरा वर्ल्ड कप जीतने को बेकरार हैं. उनकी तूफानी बल्लेबाजी टीम के लिए काफी काम आने वाली है. (PTI)