ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज ने लिया संन्यास, टीम को नहीं दिला पाया था जीत
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज रिचर्ड बेनॉड ने 12 फरवरी 1964 को रिटायरमेंट का ऐलान किया था और एक नई पारी की शुरुआत की.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उनके जीत के जुनून के लिए जाना जाता है. वो हर मैच में जीत के लिए पूरी जान लगा देते हैं. ऐसे ही एक ऑस्ट्रेलियाई स्पिन आज के ही दिन यानी 15 फरवरी को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया जब वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर रिचर्ड बेनॉड की. (ICC Twitter)
साल 1964 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. ये सीरीज 1-1 से ड्र्रॉ रही थी. सीरीज में रिचर्ड केवल छह विकेट लिए और बल्ले से भी बहुत ज्यादा कमाल नहीं कर पाए. टीम ये सीरीज नहीं जीत पाई और रिचर्ड ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. (ICC Twitter)
रिचर्ड की जिंदगी दूसरी पारी भी काफी सफल रही. उन्होंने एक पत्रकार, एक कमेंटेटर के तौर पर काम किया. उन्होंने 500 से ज्यादा मैचों में कमेंट्री की. वो काफी बेबाक थे और किसी भी खिलाड़ी अपनी राय खुलकर रखते थे. (AFP)
रिचर्ड ने शेन वॉर्न और साइमन कटीच को उनकी 'बैगी ग्रीन' (टेस्ट फर्मेट की डेब्यू कैप) दी थी. साल 2014 में रिचर्ड ने बताया था कि उन्हें स्किन का कैंसर है. वहीं 2015 को नींद में ही उनका निधन हो गया था. (Getty Images)