न्यूजीलैंड पर टूटा गार्डनर का कहर, ऑस्ट्रेलिया की दमदार जीत, बढ़ाई सबकी टेंशन

न्यूजीलैंड पर टूटा गार्डनर का कहर, ऑस्ट्रेलिया की दमदार जीत, बढ़ाई सबकी टेंशन

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम मौजूदा टी20 चैंपियन हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2023 (T20 World Cup 2023) के पहले ही मैच में दमदार जीत से उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत हासिल की है. मेग लैनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 97 रन से मात दी. ऑस्ट्रेलिया की जीत में में एक दो नहीं बल्कि पांच खिलाड़ियों ने अहम रोल निभाया. कप्तान मेग लैनिंग के अलावा ऐलिस पैरी और एलिसा हीली ने बल्ले का कमाल दिखाया वहीं एश्ले गार्डनर की घातक गेंदबाजी के सामने कीवी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 173 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम ने बहुत खराब बल्लेबाजी की और वो पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. ये टीम 14 ओवर में 76 रन ही बना पाई और मैच 97 रन से हार गई. ऑस्ट्रेलिया की इस दमदार जीत ने बाकी सभी टीमों की टेंशन बढ़ा दी है.

गार्डनर पड़ी कीवी टीम पर भारी

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम की सलामी जोड़ी पहले ही ओवर में बिना खाता खोले लौट गई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेगन शूट ने टीम को जो शुरुआत दिलाई उसे कीवी टीम दबाव में आ गई, जिसका फायदा एश्ले गार्डनर को मिला. उन्होंने एक के बाद एक कीवी टीम को झटका देना शुरू किया. गार्डनर ने अपने तीन ओवर के स्पैल में 12 रन देकर पांच विकेट झटके. कीवी टीम के केवल तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. तीन विकेट लेने वाली कीवी ऑलराउंडर अमेलिया कर ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए.

कप्तान लैनिंग और हीली की शानदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लगा था जब बेथ मूनी बिना खाता खोले ही लौट गई. मूनी की साथी सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली जानती थी कि अब उन्हें टिक कर खेलने की जरूरत है. कप्तान मेग लैनिंग ने उनका साथ दिया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. लैनिंग के आउट होने के बाद एश्ले गार्डनर भी जल्द ही पवेलियन लौट गईं. यहां से एलिस पैरी ने पारी संभाली और टीम 20 ओवर में 173 रन बनाने में कामयाब रही. न्यूजीलैंड के लिए ली तहुहु और अमेलिया कर ने 3-3 विकेट लिए. इस जीत ने बता दिया है कि ऑस्ट्रेलिया किसी भी हाल में अपने खिताब का बचाव करने उतरी है.