Indore Test की ‘बवालिया’ पिच पर ICC का कड़ा फैसला, लग सकता है एक साल का बैन

Indore Test की ‘बवालिया’ पिच पर ICC का कड़ा फैसला, लग सकता है एक साल का बैन

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच तीसरे दिन के पहले सेशन में ही खत्म हो गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया.

नई दिल्लीः इंदौर में जिसका डर था वही हुआ. वो भी दो बार. पहले तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की. इस हार के कुछ ही घंटों बाद वो फैसला भी आ गया, जिसका अंदेशा 1 मार्च को शुरू हुए टेस्ट मैच के पहले दिन ही लगाया जाने लगा था. सिर्फ 2 दिन और तीसरे दिन के पहले सेशन तक चले मैच में होल्कर स्टेडियम की पिच बवाल के केंद्र में रही और आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी इस पिच पर अपना फैसला सुना दिया है. ICC मैच रेफरी ने इस पिच को ‘खराब’ बताया है, जिसके कारण इंदौर को सजा के तौर पर डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए हैं.

होल्कर स्टेडियम में करीब पांच साल बाद हुए टेस्ट मैच में स्पिनरों का दबदबा रहा. मैच में कुल 7 सेशन का खेल हो सका, जिसमें 31 विकेट गिरे. इसमें से पहले 30 विकेट तो दो दिनों में ही गिर गए थे. इन 31 में से 26 विकेट दोनों टीमों के स्पिनरों ने झटके, जबकि सिर्फ 4 ही पेसरों को मिले थे और एक रन आउट था. इससे पहले नागपुर और दिल्ली टेस्ट की पिच पर भी सवाल उठे थे लेकिन उन्हें ‘औसत’ रेटिंग मिली थी.

ये भी पढ़ेंः इंदौर टेस्ट में शतरंज खेल रहे थे स्टीव स्मिथ, भारत को बताया अपनी पसंदीदा जगह

ICC ने खराब पिच पर लगाई फटकार

शुक्रवार 3 मार्च की सुबह मैच खत्म हुआ और शाम को ICC की ओर से पिच की रेटिंग जारी कर दी गई. ICC ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तानों से बात कर अपनी रिपोर्ट दी और इस पिच को ‘खराब’ (Poor) रेटिंग दी. इसके साथ ही ICC की पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत सजा के तौर पर 3 डिमेरिट पॉइंट्स भी होल्कर स्टेडियम को दिए गए हैं.