जीता हुआ मैच कैसे हार गई टीम इंडिया, 5 गलतियां जो इंग्लैंड के खिलाफ ले डूबी

जीता हुआ मैच कैसे हार गई टीम इंडिया, 5 गलतियां जो इंग्लैंड के खिलाफ ले डूबी

भारतीय महिला टीम से उम्मीद थी कि वह टी20 विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगाएगी लेकिन इंग्लैंड ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया और उसे इसटूर्नामेंट की पहली हार दी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप-2023 के शुरुआती दो मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उस तरह का खेल टीम शनिवार को नहीं दिखा पाई और इंग्लैंड ने उसे हरा दिया.ये टीम इंडिया की इस विश्व कप में पहली हार है. उम्मीद थी कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इस विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगाएगी लेकिन ये काम इंग्लैंड ने कर दिया. ये भारत की टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ छठी हार है. टीम इंडिया अभी तक टी20 विश्वकप में एक भी बार इंग्लैंड को हरा नहीं पाई है.

इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 151 रन बनाए.टीम इंडिया इस स्कोर के सामने पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी.टीम इंडिया के लिए स्मृति मांधना ने 41 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. उनके अलावा ऋचा घोष ने 34 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 47 रनों की पारी खेली. क्या रहे टीम इंडिया की हार के कारण बताते हैं आपको.

  1. हरमनप्रीत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट 29 रनों पर ही खो दिए लेकिन टीम इंडिया इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई और मध्य के ओवरों में टीम ने रन दे दिए जिससे इंग्लैंड अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
  2. टीम इंडिया की बल्लेबाजों को जब विकेट पर टिकना चाहिए था तब वह विकेट खोकर चलती बनीं. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से मांधना और ऋचा के अलावा कोई अच्छी साझेदारी नहीं हुई जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा.
  3. मांधना अच्छा खेल दिखा रही थीं और अर्धशतक जमा चुकी थीं लेकिन वह गलत समय पर आउट हो गईं और इससे टीम को काफी नुकसान हुआ. मांधना आखिरी तक टिकी रहतीं तो मैच पलट सकता था.
  4. मांधना के आउट होने के बाद ऋचा ने अकेले लड़ाई लड़ी और बाकी खिलाड़ियों में जीत की भूख नहीं दिखी.ऋचा ने भी आक्रामक तेवर काफी देर से अपनाए.अगर वह जल्दी अपने रंग में आ जाती तो टीम को जीत मिल सकती थी.
  5. क्रिकेट में विकेटों के बीच दौड़ काफी अहम होती है लेकिन इस मैच में टीम इंडिया यहां कमजोर दिखी. कई ऐसे मौके आए जब दो रन लिए जा सकते थे लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने एक ही रन लिया.