कोहली, रोहित और अब हरमनप्रीत, जानें T20I में किस मुकाम पर पहुंचीं कप्तान
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में नहीं चला, मगर इसके बावजूद उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, मगर इसके बावजूद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. (PTI)
हरमनप्रीत खराब दौर से गुजर रही हैं, मगर इसके बावजूद सोमवार को 13 रन बनाते ही वो विराट कोहली, रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गईं. ( Afp)
हरमनप्रीत इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. उनके 3001 रन हो गए हैं. उन्होंने अपने 150वें इंटरनेशनल में इस मुकाम को हासिल किया.
हरमनप्रीत से पहले इस लिस्ट में 4008 रन के साथ कोहली टॉप पर और रोहित 3853 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. (Harmanpreet Kaur instagram)