स्कूल में पढ़ने वाली राजकुमारी पर आया था श्रीसंत का दिल, जानिए दिलचस्प लवस्टोरी

स्कूल में पढ़ने वाली राजकुमारी पर आया था श्रीसंत का दिल, जानिए दिलचस्प लवस्टोरी

भारत के तेज गेंदबाज श्रीसंत के करियर में जितनी भी मुश्किलें आईं, उनकी पत्नी भुवनेश्वरी ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत आज यानी छह फरवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी तेज गेंदों से विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाले श्रीसंत का पूरा करियर फिक्सिंग के दाग के कारण खत्म हो गया. साल 2013 में जब श्रीसंत पर ये आरोप लगा तभी उनकी जिंदगी में ऐसा शख्स आया जिसने इस खिलाड़ी के मुश्किल भरे सफर में हर पल साथ दिया. (S Sreesanth Instagram)

श्रीसंत के क्रिकेट करियर की शुरुआत ही हुई थी तभी उनकी मुलाकात भवुनेश्वरी से हुई. श्रीसंत एक मैच खेलने जयपुर गए थे. उस वक्त एक ज्वेलरी शॉप पर श्रीसंत और जयपुर की राजकुमारी भुवनेश्वरी देवी की पहली मुलाकात हुई थी. उस समय भुवनेश्वरी स्कूल में पढ़ती थीं. इस मुलाकात के बाद दोनों की प्रेमकहानी शुरू हो गई. (S Sreesanth Instagram)

साल 2009 में श्रीसंत ने भुवनेश्वरी से कहा था कि अगर 2011 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत जाती है तो वो भुवनेश्वरी के घर रिश्ता मांगने जाएंगे. दोनों के परिवार वाले भी तैयार हो गए. दोनों की शादी तय हो गई. हालांकि इसी बीच श्रीसंत पर फिक्सिंग के आरोप लग गए. इसके बावजूद भुवनेश्वरी शादी के लिए तैयार थी और दोनों ने शादी कर लगी. (S Sreesanth Instagram)

श्रीसंत जब जेल गए तो उस समय उनकी पत्नी भुवनेश्वरी ने बहुत साथ दिया. एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने बताया था कि जब वो जेल में थे इस दौरान उनकी पत्नी किचन में सोया करती थी, वो वही परेशानी महसूस करना चाहती थी जिनका सामना श्रीसंत जेल में कर रहे थे. इस कपल के अब दो बच्चे भी हैं और श्रीसंत क्रिकेट के अलावा एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़े हुए हैं. (S Sreesanth Instagram)