इंदौर के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का मास्टरप्लान,भारत का करेगा काम तमाम!
Border-Gavaskar Trophy में इस समय भारतीय टीम 2-0 से आगे है और उसकी कोशिश सीरीज अपने नाम करने की है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले दो टेस्ट मैचों में वापसी की कोशिश में होगी.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारत के दौरे पर है और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले जा चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों मैचों में टीम भारतीय स्पिनरों से परेशान रही थी. भारतीय स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे और लगातार संघर्ष कर रहे थे. अब तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. ये बात टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बताई है. हेड ने बताया है कि वह अब किस तरह से भारतीय स्पिनरों का सामना करेंगे.
हेड को दूसरे टेस्ट में मौका मिला था और वह दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने आक्रामकता दिखाई थी और वह तीसरे मैच में भी यही करने वाले हैं. हेड ने कहा है कि उन्होंने एक मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया बनाए रखने का फैसला किया है.ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में तीन के दिन के अंदर हार का सामना करना पड़ा था और टीम रविवार को मैच खत्म होने के बाद यही रुकी रही.
ये भी पढ़ें-PSL: कैमरे के सामने अचानक गाल खींच भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, ऐसे बची खूबसूरत एंकर
दिखाएंगे आक्रामकता
कोहनी में फ्रैक्चर के कारण सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर स्वदेश लौट गए हैं ऐसे में तीसरे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ हेड पारी का आगाज करेंगे.उन्होंने कहा, वे बेहद कुशल गेंदबाज हैं, लेकिन जिस तरह से मैं कदमों का इस्तेमाल कर आगे और पीछे जा रहा था उससे मैं वास्तव में खुश था. यह एक छोटी सी झलक थी लेकिन कई बार छोटे नमूने काफी हौसला बढ़ाने वाले होते है.”
पहला मैच न खेलने पर कहा ये
हेड को नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जगह नहीं मिली थी. इस पर पूर्व खिलाड़ियों ने टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना की थी. नागपुर में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर हेड ने कहा, यह कुछ ऐसा था जिसकी यहां आने के बाद मुझे उम्मीद नहीं थी. इसको लेकर काफी चर्चा हुई. इस पर सबके अलग-अलग मत हैं. मैं कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं का सम्मान करता हूं. मेरा उनके साथ काफी मजबूत रिश्ता है.
उन्होंने कहा, मैच शुरू होने के अगले दिन मैंने खुद से कहा कि मैं अब भी दौरे पर हूं और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा हूं. मैं अब भी वहीं कर रहा हूं जो मुझे पसंद है. मैं प्रतिस्पर्धा करना और खेलना पसंद करता हूं. लेकिन एक और तरीका है जिससे मैं खिलाड़ियों का समर्थन कर सकता हूं और अपने मौके की बेहतर तैयारी कर सकता हूं. मुझे अब भी लगता है कि मैं एक बेहतरीन जगह पर हूं. यह सिर्फ एक सप्ताह था जो मेरे मुताबिक नहीं रहा.
ये भी पढ़ें-Virat Kohli में इस शख्स ने फूंकी जान, इंग्लैंड में फिर आया विराट तूफान
वापसी के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत
ऑस्ट्रेलिया की टीम चार मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे है और हेड ने भी माना कि सीरीज में वापसी के लिए उनकी टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा, हमारी टीम काफी मजबूत और एकजुट है. मैच के दौरान ऐसा समय होगा जब हमारी स्थिति मजबूत नहीं होगी लेकिन इससे निपटना होगा. आप जैसा चाहते है वैसी परिस्थियां नहीं होंगी.हमारे लिए अगले दो सप्ताह में हालांकि यह चुनौती होगा. हमें यह देखना होगा कि कैसे लय हासिल करें और फिर उस पर पकड़ बनाएं. दर्शकों के भरे स्टेडियम में शोर के बीच खुद का समर्थन करना होगा.