PSL: कैमरे के सामने अचानक गाल खींच भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, ऐसे बची खूबसूरत एंकर

PSL: कैमरे के सामने अचानक गाल खींच भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, ऐसे बची खूबसूरत एंकर

जैनब अब्बास पाकिस्तान सुपर लीग में एंकरिंग कर रही है. एक मैच के दौरान कैमरे के सामने वो खड़ी थी, तभी हसन अली तेजी से उस तरफ भागते हुए आए

पाकिस्तान सुपर लीग में बल्लेबाजों का बल्ला चल रहा है, गेंदबाज गेंद से कहर बरपा रहे और तो और जमकर हंसी-मजाक भी चल रहा है. कभी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम बीच मैच में साथी खिलाड़ी को बल्ला दिखाते हैं तो कभी खूबसूरत एंकर के सामने ही खिलाड़ी साथी का गाल खींच कर भाग रहा है. गाल खींचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिटर्स के बीच खेले गए मुकाबले में जैनब अब्बास एंकरिंग कर रही थी.

इस्लामाबाद ने क्वेटा को 63 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद ने आजम खान की तूफानी पारी की बदौलत 6 विकेट पर 220 रन बनाए. आजम ने 42 गेंदों पर 97 रन ठोके. जवाब में क्वेटा 19.1 ओवर में 157 रन पर ही सिमट गई. आजम प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli में इस शख्स ने फूंकी जान, इंग्लैंड में फिर आया विराट तूफान