T20 World Cup: एक-दो नहीं, 5 धुरंधरों के धमाल से फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका

T20 World Cup: एक-दो नहीं, 5 धुरंधरों के धमाल से फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के इतिहास में 26 फरवरी सबसे बड़ा दिन होने वाला है क्योंकि पहली बार सीनियर स्तर पर कोई साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगी. अपने घर में ही खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. साउथ अफ्रीका की इस जीत में 5 सितारों ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. (TV9 Graphics)

टीम की युवा ओपनर लॉरा वूलवार्ट ने भी सेमीफाइनल में 53 रनों की पारी खेली. ये उनका टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरा अर्धशतक था, जो साउथ अफ्रीका की ओर से महिला टी20 वर्ल्ड कप में नया रिकॉर्ड है. (TV9 Graphics)

साउथ अफ्रीका की सबसे अनुभवी और सफल तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने सेमीफाइनल में 3 विकेट लिए, जिसमें एक ही ओवर में 2 विकेट शामिल थे. शबनिम के नाम अब टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 41 विकेट (31 मैच) हैं और सबसे ज्यादा विकेट के मामले में इंग्लैंड की आन्या श्रबसोल के साथ पहले नंबर पर हैं. (TV9 Graphics)

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में पेसर अयाबोंगा खाका ने सिर्फ 28 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसमें से 3 विकेट एक ही ओवर में आए, जिसने इंग्लैंड से मैच छीन लिया. वह टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 7 विकेट ले चुकी हैं. (TV9 Graphics)

अनुभवी ऑलराउंडर मैरिजन कैप का भी बड़ा योगदान रहा. मैरिजन ने सेमीफाइनल में सिर्फ 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 27 रन (नाबाद) बनाकर टीम को 164 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. वह सेमीफाइनल में तो कोई विकेट नहीं ले सकीं, लेकिन टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की सबसे सफल गेंदबाजों में हैं. (TV9 Graphics)