WPL 2023: टीम इंडिया के ‘कप्तानों’ के बीच होगी जंग, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

WPL 2023: टीम इंडिया के ‘कप्तानों’ के बीच होगी जंग, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जंग देखने को मिलेगी

महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को भारतीय टीम की कप्तान और उपकप्तान आमने-सामने होंगी. हरमप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस ने पहले मैच में गुजरात को बड़े अंतर से हराया वहीं स्मृति मांधना की आरसीबी को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. दोनों के बीच होने वाले मुकाबलों में नजरें उन खिलाड़ियों पर रहेंगी जो कि अपने दम पर मैच का रुख बदलने का दम रखती हैं. (PTI)

मुंबई की ही तरह बैंगलोर की कप्तान स्मृति मांधना पर भी सबकी नजरें टिकीं होगी. पहले मैच में मिली हार के बाद मांधना किसी भी तरह दूसरा मुकाबला गंवाना नहीं चाहेगी. दिल्ली के खिलाफ मांधना ने 35 रनों की तूफानी पारी खेली थी जो कि उनके फॉर्म की गवाही देता है. (PTI)

बैंगलोर की हेदर नाइट का ऑलराउंड खेल भी मुंबई की मुश्किल बढ़ा सकता है. हेदर ने पिछले मुकाबले में दो विकेट लिए थे. वहीं उन्होंने मुश्किल समय में बल्ले से भी जिम्मेदारी उठाई और 21 गेंदों पर 34 रन बनाए. उनकी इस पारी में दो छक्के भी शामिल थे. हेदर बल्ले और गेंद, दोनों से ही कहर बरपाने को तैयार है. (PTI)

अगर बैंगलोर के पास हेदर नाइट है तो मुंबई के पास अमेलिया कर नाम का हथियार है. ये ऑलराउंडर भी फिलहाल शानदार फॉर्म में है. अमेलिया ने गुजरात के खिलाफ 24 गेंदों में 45 रन बनाए थे. इसके अलावा कर ने दो ओवर डाले जिसमें उन्होंने केवल 12 दिए. उन्होंने दो विकेट भी झटके . (PTI)

बैंगलोर को मुंबई इंडियंस की साइका इशाक से सतर्क रहने की जरूरत है जिन्होंने पहले मुकाबले अपनी गेंदों से कहर बरपाया था. साइका ने सिर्फ 3.1 ओवर डाले जिसमें उनके नाम चार विकेट रहे. उनका एक ओवर मेडन रहा और बाकी गेंदों पर उन्होंने केवल 11 ही रन दिए. (PTI)