भारत आकर पत्नी को ‘भूले’ स्टीव स्मिथ, 2 बच्चों की मां को किया Valentine Day विश

भारत आकर पत्नी को ‘भूले’ स्टीव स्मिथ, 2 बच्चों की मां को किया Valentine Day विश

भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वैलेंटाइन डे पर ऐसी गलती कर गए, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर गिया.

वैलेंटाइन डे यानी प्यार का दिन लोग अपने चाहने वालों से अपने प्यार का इजहार करते हैं और आज के दौर में तो सोशल मीडिया पर भी उसे खुलकर जाहिर करते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में हालांकि छोटी-छोटी गलतियां होने की आशंका भी बनी रहती है. जैसे फोटो पोस्ट करने पर अपने पार्टनर के बजाए किसी और को टैग कर देना. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से भी कुछ ऐसी ही गलती हुई है और उन्होंने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए किसी और महिला को टैग कर दिया, जो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच मनोरंजन का कारण बन गया.

स्टीव स्मिथ इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर हैं और पहला टेस्ट खत्म हो चुका है, जबकि दूसरे टेस्ट में अभी वक्त है. इस बीच वैलेंटाइन डे भी पड़ गया है लेकिन ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह स्मिथ भी अपनी पत्नी के बिना ही इस दौरे पर आए हैं. ऐसे में पत्नी के साथ वैलेेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का मौका इस बार उन्हें नहीं मिल पाया है.

स्टीव स्मिथ की ‘गलती से मिस्टेक’

फिर भी पत्नी के लिए प्यार का इजहार करने में कोई कमी स्मिथ ने नहीं छोड़ी. दिग्गज बल्लेबाज स्मिथ ने मंगलवार को अपनी पत्नी डैनी विलिस के साथ तस्वीर पोस्ट की और उन्हें वैलेंटाइन डे विश किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं और उसके साथ अपनी पत्नी को भी कैप्शन में टैग किया. अब यहां तक सब सही था. जब उन्होंने इसको अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, तो वहां सारी गड़बड़ी हो गई.

Steve Smith Tweet

9 घंटे बाद आया होश

असल में स्मिथ ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम से ट्विटर पर डाइरेक्ट शेयर किया था लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी पत्नी के अकाउंट की जो आईडी थी, वह ट्विटर पर इसी नाम की किसी और महिला के साथ जुड़ी थी. इस महिला ने अपने ट्विटर बायो में लिखा है कि वह दो बच्चों की मां हैं.अब ऐसा तो नहीं है कि स्मिथ ने ऐसा जानबूझकर किया क्योंकि उनकी पत्नी ट्विटर पर सक्रिय नहीं हैं लेकिन इसने फैंस को मौज-मस्ती और ट्रोलिंग का एक कारण दे दिया. करीब 9 घंटों तक ट्विटर पर ये पोस्ट पड़ा रहा, जिसके बाद शायद स्मिथ का ध्यान इस गलती की ओर गया और आखिर में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया.