‘ज्यादा बोलकर’ बुरे फंसे चेतन शर्मा, अब BCCI लेगी एक्शन, नौकरी पर तलवार!

‘ज्यादा बोलकर’ बुरे फंसे चेतन शर्मा, अब BCCI लेगी एक्शन, नौकरी पर तलवार!

चेतन शर्मा एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कई तरह के दावे करते हुए दिखे, जिसने सवाल खड़े कर दिए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के सेलेक्शन की जिम्मेदारी निभाने वाली सेलेक्शन कमेटी के प्रमुख यानी चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा अक्सर इस बात को लेकर क्रिकेट पत्रकारों और फैंस के निशाने पर होते हैं कि वे टीम चयन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते, मीडिया के सवालों के जवाब नहीं देते. चेतन शर्मा आखिर कैमरा के सामने आए हैं लेकिन जिस तरह आए उसने सबको चौंका दिया. एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने कथित रूप से कुछ खुलासे किये हैं, जिस पर बवाल मच रहा है और इसने उनकी नौकरी को भी खतरे में डाल दिया है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मुद्दे पर नजर रखे हुए है.

पिछले महीने ही फिर से सीनियर सेलेक्शन कमेटी के मुख्य चयनकर्चा नियुक्त किए गए पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने इस स्टिंग ऑपरेशन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कई तरह के दावे किए. साथ ही बोर्ड बनाम विराट कोहली मुद्दे पर भी कुछ कथित खुलासे किये, जिसने क्रिकेट फैंस के साथ ही बोर्ड को भी सकते में डाल दिया है.

अब BCCI लेगी एक्शन?

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI इस मामले पर गौर कर रहा है क्योंकि नेशनल सेलेक्टर्स बोर्ड के अनुबंध से जुड़े होते हैं और उन्हें मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं होती है. पीटीआई ने इस बारे में जब शर्मा से संपर्क किया तो वह टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. वहीं BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा,

“BCCI के सचिव जय शाह चेतन के भविष्य को लेकर फैसला करेंगे. प्रश्न यह उठता है कि क्या टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या या वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा यह जानते हुए कि चेतन आंतरिक चर्चाओं का खुलासा कर सकते हैं, उनके साथ चयन बैठक में बैठना चाहेंगे.”

चेतन शर्मा के बड़े आरोप?

इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर कई आरोप लगाये. उन्होंने कथित तौर पर कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ गोपनीय बातचीत का भी खुलासा किया है. शर्मा ने आरोप लगाया के खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं.

इतना ही नहीं, भारत के लिए 23 टेस्ट खेलने वाले चेतन शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे.

बुमराह अभी टीम से बाहर हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और उसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में खेलने की संभावना नहीं है. शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच ईगो की लड़ाई थी और कोहली ने कप्तानी के विवाद में झूठ बोला था. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि गांगुली रोहित के पक्षधर नहीं थे, बल्कि वे कोहली को नापसंद करते थे.