गेंद हो या बल्ला, टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का जलवा, ICC ने कहा- टेस्ट में बेस्ट

गेंद हो या बल्ला, टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का जलवा, ICC ने कहा- टेस्ट में बेस्ट

ICC Test Rankings: टेस्ट में जिन 3 भारतीयों का जलवा क्रिकेट फील्ड से लेकर ICC रैंकिंग की लिस्ट तक में दिख रहा है- उनमें रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और अक्षर पटेल का नाम है.

विज्ञापन की भाषा पर जाएंगे तो टेस्ट में बेस्ट आपको कुछ और मिलेगा. लेकिन, यहां बात ना तो उस टेस्ट की हो रही है और ना ही विज्ञापन की. हम यहां टेस्ट क्रिकेट की बात कर रहे हैं. अब सवाल है कि इस टेस्ट में बेस्ट कौन है? तो इसका जवाब है टीम इंडिया के वो 3 सिकंदर, जिन्होंने मिलकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के विकेटों को डाला है अपनी जेब के अंदर. जिनके इस कमाल को क्रिकेट फैंस तो देख चुके हैं अब ICC ने भी लोहा मान लिया है.

टेस्ट में जिन 3 भारतीयों का जलवा क्रिकेट फील्ड से लेकर ICC रैंकिंग की लिस्ट तक में दिख रहा है- उनमें रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और अक्षर पटेल का नाम है. ऑलराउंडर्स की ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत के ये तीनों खिलाड़ी टॉप 5 में हैं. और, ऐसा इस वजह से है क्योंकि इन तीनों ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले पहले दो टेस्ट में ना सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है.

रवींद्र जडेजा टेस्ट में बेस्ट ऑलराउंडर

रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर्स की ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन हैं. उनके 460 रेटिंग अंक हैं. अब जरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद से किया जडेजा का प्रदर्शन भी देखिए. अब तक 2 टेस्ट में 17 विकेट चटकाकर वो सीरीज के लीडिंग विकेटटेकर हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट जबकि 1 बार 10 विकेट लिया. वहीं बल्लेबाजी में बात करें तो जडेजा ने इन 2 टेस्ट में 48 की औसत से 96 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है.

अश्विन टेस्ट में नंबर 2 ऑलराउंडर

ICC की जिस टेस्ट रैंकिंग में जडेजा नंबर वन हैं उसी में अश्विन 376 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. और ऐसा क्यों है वो भी जान लीजिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के बाद अश्विन के 14 विकेट हैं. मतलब वो जडेजा के बाद सेकेंड लीडिंग विकेटटेकर हैं. वहीं बल्ले से रन जोड़ने के मामले में भी वो जडेजा से पीछे नहीं हैं. अश्विन ने 2 टेस्ट में 30 की औसत से 60 रन बनाए हैं.

अक्षर पटेल को 2 स्थान का फायदा

ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग में सबसे तगड़ा फायदा अक्षर पटेल को हुआ है. वो दो स्थान की छलांग लगाकर अब 5वें नंबर पर आ गए हैं. अक्षर पटेल के 283 रेटिंग पॉइंट है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में अक्षर पटेल का योगदान गेंद से ज्यादा बल्ले से दिया है. अक्षर को पहले दो टेस्ट में विकेट सिर्फ 1 मिला है. लेकिन बल्ले से उन्होंने 2 टेस्ट की 2 पारियों में 79 की औसत से 158 रन बनाए हैं.