जेम्स एंडरसन ICC Test Ranking में छाए, 40 साल की उम्र में बने गेंदबाज नंबर वन

जेम्स एंडरसन ICC Test Ranking में छाए, 40 साल की उम्र में बने गेंदबाज नंबर वन

ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है और उसमें गेंदबाजों की लिस्ट में जेम्स एंडरसन को टॉप पर रखा है. उन्हें 866 रेटिंग अंक के साथ पहला पायदान मिला है.

कहते हैं खेल कभी खिलाड़ी की उम्र का मोहताज नहीं होता. क्रिकेट में जेम्स एंडरसन इसकी मिसाल हैं. अगर उम्र खिलाड़ी के कद को नापने का पैमाना होता तो क्रिकेट की आलाकमान उन्हें सलाम नहीं कर रही होती. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन फिर से नंबर वन की पोजीशन पर नहीं होते. ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है और उसमें गेंदबाजों की लिस्ट में एंडरसन को टॉप पर रखा है. उन्हें 866 रेटिंग अंक के साथ पहला पायदान मिला है.

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में जेम्स एंडरसन छलांग लगाकर जहां नंबर वन पर पहुंचे हैं. वहीं 2 स्थान ऊपर चढ़कर अश्विन भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. एंडरसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में कमाल के प्रदर्शन का फायदा मिला है वहीं अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उम्दा प्रदर्शन का इनाम मिला है. हालांकि, एंडरसन और अश्विन को हुए इस फायदे के बीच पैट कमिंस को नुकसान हो गया है. वो अब पहले से सीधे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

पैट कमिंस के 1466 दिन का साम्राज्य एंडरसन ने छीना

40 साल के इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पैट कमिंस के 1466 दिन के साम्राज्य को छीना कैसे? वो फिर से नंबर वन गेंदबाज बने कैसे? तो इसका जवाब जानने के लिए आप इन आंकड़ों पर गौर कीजिए. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खत्म होने के बाद जेम्स एंडरसन लीडिंग विकेटटेकर हैं. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 1 मैच में 7 विकेट झटके हैं.

35 की उम्र के बाद झटके 202 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि उन्होंने 40 की उम्र में भी बादशाहत कैसे हासिल की तो जरा ढलती उम्र में किए उनके इस प्रदर्शन को देखें. जेम्स एंडरसन ने 35 की उम्र के बाद इंग्लैंड के लिए 53 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.56 की औसत से 202 विकेट लिए हैं. इस दौरान 10 बार उन्होंने 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है.

खैर, ICC की नई टेस्ट रैंकिंग में एंडरसन नंबर वन गेंदबाज तो बन गए हैं. लेकिन, अगर इस बादशाहत को अब उन्हें बरकरार रखना है तो फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी बेस्ट देना होगा.