करोड़ों खर्च करके भी UP ने दीप्ति को नहीं बनाया कप्तान, 70 लाख की खिलाड़ी को मिली कमान

करोड़ों खर्च करके भी UP ने दीप्ति को नहीं बनाया कप्तान, 70 लाख की खिलाड़ी को मिली कमान

महिला प्रीमियर लीग की टीम उत्तर प्रदेश वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज एलिसा हीली को कप्तान बनाया है जिन्हें इस टीम ने 70 लाख रुपए में खरीदा था.

महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऑक्शन के बाद से सभी टीमें तैयारी में जुट गई हैं. इस बीच उत्तर प्रदेशन की टीम यूपी वॉरियर्स ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. यूपी ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज एलिसा हीली को अपना कप्तान चुना है. फैंस उम्मीद कर रहे थे कि ये टीम भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को कप्तानी देगी जिनपर उन्होंने काफी पैसा खर्च किया था. हालांकि ऐसा हुआ नहीं जिससे वो काफी हैरान हैं.

आईपीएल ऑक्शन में दीप्ति शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल थी. यूपी ने दो करोड़ 60 लाख रुपए खर्च करने के बाद दीप्ति को अपने साथ जोड़ा था. वहीं बात करें हीली की तो यूपी ने इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर महज 70 लाख रुपए खर्च किए थे. दीप्ति इस टीम की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं.

हीली को दी गई तरजीह

दीप्ति शर्मा के पास कप्तानी का अनुभव है. उन्होंने महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में ही टीम पिछले सीजन में फाइनल में पहुंची थी. वहीं हीली ऑस्ट्रेलियाई टीम में उपकप्तानी कर चुकी हैं. वो बिग बैश लीग में भी ये जिम्मेदारी निभा चुकी हैं. खबरों की मानें तो हीली के अनुभव के कारण उन्हें दीप्ति शर्मा पर तरजीह दी गई है.

कप्तानी पाकर खुश हैं हीली

कप्तान बनने के बाद हीली ने कहा, ‘मैं महिला प्रीमियर लीग के ऐतिहासिक पहले सीजन में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी का मौका पाकर काफी खुश हूं. हम सभी को डब्ल्यूपीएल का इंतजार था. यूपी के पास शानदार स्क्वाड है जो अपनी छाप छोड़ने को बेकरार हैं. हमारे पास अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है. हम यहां जीतने के लिए हैं.’ हीली ने अब तक 139 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम लगभग 2500 रन हैं. वो इस फॉर्मेट में एक शतक और 14 अर्धशतक लगा चुकी हैं. बतौर विकेटकीपर भी उन्होंने काफी कामयाबी हासिल की हैं. हीली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 61 गेंदों में 148 रन बनाए थे.

यूपी की टीम ने इंग्लैंड के जो लुईस को अपना कोच चुना है. वहीं अंजू जैन सहायक कोच की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की लिसा स्थालेकर टीम की मेनटॉर बनी है. गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले नॉफके को दी गई है.ये टीम पांच मार्च को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ पहले मैच खेलेगी.