ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत की धमक, 1 मैच बाद अश्विन बन जाएंगे नंबर वन!

ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत की धमक, 1 मैच बाद अश्विन बन जाएंगे नंबर वन!

आईसीसी ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस बार की टेस्ट रैंकिंग को देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हो जाएंगे.

आईसीसी ने हर बार की तरह इस हफ्ते की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला है. खासतौर पर टीम के गेंदबाजों का जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाया है. (PTI)

अश्विन के पास अब नंबर वन बनने का सुनहरा मौका है. वो नंबर वन गेंदबाज जेम्स एंडरसन से केवल दो ही अंक पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए टेस्ट मुकाबलों में अगर अश्विन अपनी शानदार लय जारी रखते हैं तो वो नंबर बन जाएंगे. (PTI)

अश्विन के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी आईसीसी रैंकिंग में बड़ी बढ़त मिली है जडेजा अब नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़कर ये स्थान हासिल किया है. (PTI)

ऑलराउंडर रैंकिंग में भी भारत का जलवा देखने को मिला है. टॉप पांच खिलाड़ियों में तीन भारतीय हैं. रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर कायम हैं. वहीं अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अक्षर पटेल ने भी पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया है.(PTI)