कमेंट्री करने वाला खिलाड़ी मैदान पर उतरा, 6 छक्के लगाए, 38 गेंदों में ठोके 75 रन
Dinesh Karthik ने DY Patil tournament में नाबाद अर्धशतक ठोक टीम को दिलाई जीत. डीवाई पाटिल ग्रुप बी टीम ने RBI को हराया.
दिनेश कार्तिक भले ही अब पहले ही तरह रेगुलर क्रिकेट नहीं खेल रहे हों लेकिन उनकी बल्लेबाजी में अब भी पहले जैसी धमक है. दिनेश कार्तिक ने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में मंगलवार को कमाल की पारी खेली. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 38 गेंदों में नाबाद 75 रन ठोके. (PC-INSTAGRAM)
बता दें दिनेश कार्तिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में कार्तिक ने कमेंटेटर का रोल निभाया और दूसरा टेस्ट खत्म होते ही वो मैदान पर लौट आए.(PC-INSTAGRAM)
बता दें दिनेश कार्तिक का डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में रन बनाना उनके और आरसीबी के लिए अच्छी खबर है. 31 मार्च से आईपीएल का आगाज हो रहा है और कार्तिक की फॉर्म आरसीबी के काम आएगी.(PC-INSTAGRAM)
दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद ही टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला था. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में वो कुछ खास नहीं कर पाए और फिर उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया.(PC-INSTAGRAM)