30 शतक ठोकने वाला देना चाहता है ऑस्ट्रेलिया को फ्री ट्रेनिंग, बुरी हालत देख आई दया!
Matthew Hayden स्वीप खेलने में उस्ताद माने जाते थे. उन्होंने भारत में इस शॉट से कई रन बनाए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा बल्लेबाज भारत में इस शॉट को अच्छे से नहीं खेल पा रहे हैं और अपना विकेट भी खो रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारत दौरे पर संघर्ष कर रहे हैं. नागुपर में ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी और 132 रनों से मैच हारी. इसके बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी कहानी नहीं बदली. ये दोनों जगह मैच तीन दिन में खत्म हो गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी की काफी आलोचना हो रही है. ऐसे में पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन टीम का साथ देने तैयार हैं. हेडन वो बल्लेबाज हैं जो भारत में अच्छा खेल दिखा चुके हैं और यहां की स्थितियों को अच्छे से समझते हैं. ऐसे में वह बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में अपनी टीम की मदद करने को तैयार हैं.
हेडन इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री कर रहे हैं. हेडन ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं. वह भारतीय पिचों को अच्छी तरह जानते हैं और वह मौजूदा टीम के साथ अपना अनुभव साझा करने को तैयार हैं. हेडन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 30 शतक जमाए हैं.
किसी भी दिन मदद के लिए तैयार
हेडन ने कहा है कि वह हर समय अपनी टीम की मदद करने के लिए तैयार हैं.ऑस्ट्रेलियाई अखबार The Age ने हेडन के हवाले से लिखा है,”100 फीसदी. दिन-रात किसी भी समय. मुझे जब भी कुछ भी करने के लिए कहा जाता है तो मैं हमेशा किसी भी समय उसके लिए हां कहता हूं.
हेडन स्वीप खेलने में उस्ताद माने जाते थे. उन्होंने भारत में इस शॉट से कई रन बनाए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा बल्लेबाज भारत में इस शॉट को अच्छे से नहीं खेल पा रहे हैं और अपना विकेट भी खो रहे हैं.
बिना पैसे लिए करेंगे मदद
हेडन ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ समय बिताने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कोई पैसा नहीं लेंगे लेकिन चाहते हैं कि संचालन संस्था मौजूदा खिलाड़ियों को पिछली पीढ़ी के साथ जोड़े. उन्होंने कहा, आप उन्हें (पूर्व खिलाड़ियों को) अलग नहीं कर सकते. यदि आप शीर्ष खिलाड़ी चाहते हैं तो आप कम से कम उनका सम्मान तो कर ही सकते हैं. यदि आप सीए की भूमिका में हैं तो एक व्यवस्था होनी चाहिए, हम कैसे हमारे खिलाड़ियों में बौद्धिक संपदा लाएंगे? यही कुंजी है.
उन्होंने भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के रिकी पोंटिंग के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में एक साथ रहने के दौरान करीबी रिश्ते और इंग्लैंड की टी20 विश्व कप जीत में मैथ्यू मॉट की भूमिका को उजागर करते हुए बताया कि कैसे अन्य देश ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग प्रतिभा का उपयोग कर रहे हैं.