रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को दी Live कोचिंग, डेढ़ घंटे तक सिखाई बैटिंग!
India vs Australia, 1st Test: नागपुर टेस्ट के पहले दिन दिखा टीम इंडिया का दबदबा, कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए.
नागपुर की जिस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, वहां का मीडिया सवाल खड़ा कर रहा था. नागपुर की जिस 22 गज की पट्टी पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सरेंडर करते नजर आए, उसी पिच पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने लाइव क्लास लगा दी. रोहित शर्मा ने नागपुर में दिखाया कि स्पिन फ्रेंडली कंडिशंस में कैसे बल्लेबाजी की जाती है. रोहित ने दिखाया कि कैसे स्पिनर्स पर अटैक किया जाता है. रोहित शर्मा ने डेढ़ घंटे की बल्लेबाजी में शानदार अर्धशतक ठोका और वो पहले दिन का खेल खत्म होने तक 56 रनों पर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों पर ढेर होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भी नागपुर की पिच पर दिक्कत होगी. हालांकि रोहित शर्मा ने अपने अटैकिंग खेल से ऐसा होने ही नहीं दिया. भारत के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 9 चौके और एक छक्का लगा दिया. रोहित ने 81.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और वो नाबाद रहे. रोहित ने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े.
रोहित शर्मा की पारी की बड़ी बातें
- रोहित शर्मा ने महज 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
- रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय ओपनर 101 पचास प्लस स्कोर बना दिए हैं.
- रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टेस्ट में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगा दिए हैं.
- रोहित शर्मा ने भारत में 250 छक्के भी पूरे कर लिए.
- रोहित शर्मा का घरेलू सरजमीं पर टेस्ट औसत 75 से ज्यादा का है. ये ब्रैडमैन के बाद बेस्ट है.
Stumps on Day 1️⃣ of the first #INDvAUS Test!#TeamIndia finish the day with 77/1, trailing by 100 runs after dismissing Australia for 177