अहमदाबाद में टूटेगा अनिल कुंबले का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इतिहास रचने को तैयार आर अश्विन!

अहमदाबाद में टूटेगा अनिल कुंबले का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इतिहास रचने को तैयार आर अश्विन!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच में आर अश्विन अनिल कुंबले के 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

नई दिल्‍ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं. अहमदाबाद में उसकी नजर सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने पर भी है. अहमदाबाद में आर अश्विन पर भी हर किसी की नजर होगी. (BCCI Twitter)

अश्विन अगर ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड कुंबले के नाम है. (Ashwin instagram)

अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 111 विकेट लिए. जबकि 107 विकेट के साथ आर अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. इन दोनों के अलावा किसी और भारतीय गेंदबाज ने इस टीम के खिलाफ 100 से ज्यादा विकेट नहीं लिए. (Ashwin instagram)

इसके अलावा कुंबले और अश्विन दोनों के नाम ही घरेलू जमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 25-25 बार 5 विकेट के हॉल का रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में एक और 5 विकेट हॉल से अश्विन कुंबले से आगे निकल जाएंगे. (Ashwin instagram)