Neeraj Chopra का ऐलान, इस साल हिंदुस्तान के सबसे बड़े सवाल पर चलेगा भाला

Neeraj Chopra का ऐलान, इस साल हिंदुस्तान के सबसे बड़े सवाल पर चलेगा भाला

टोक्यो ओलिंपिक के बाद से ऐसा नहीं है कि नीरज चोपड़ा ने कभी भाला नहीं उठाया. उससे मेडल पर निशाना नहीं लगाया. ये सब किया पर वो 90 मीटर वाला सवाल जस का तस बरकरार है.

दिल्ली: नीरज चोपड़ा. टोक्यो ओलिंपिक के बाद से ही ये नाम हिंदुस्तान के घर-घर में गूंज रहा है. 140 करोड़ देशवासियों का चहेता बना है. और, इन सबके साथ ही एक सवाल लगातार सुलग रहा है. वो ये कि अपने भाले से नीरज चोपड़ा 90 मीटर का निशाना कब लगाएंगे? टोक्यो ओलिंपिक के बाद से ऐसा नहीं है कि नीरज चोपड़ा ने कभी भाला नहीं उठाया. उससे मेडल पर निशाना नहीं लगाया. ये सब किया पर वो 90 मीटर वाला सवाल जस का तस बरकरार है. लेकिन अब नीरज ने कहा कि बस बहुत हुआ. इस साल तो हिंदुस्तान को अपने इस सवाल का जवाब मिलकर रहेगा.

नीरज चोपड़ा ने 87 मीटर से थोड़ी दूर भाला फेंककर टोक्यो ओलिंपिक में सोना जीत लिया था. लेकिन उनका पर्सनल बेस्ट जून 2021 में स्टॉकहोम में हुए डायमंड लीग में निकलकर आया, जब उन्होंने 89.94 मीटर दूर भाला फेंका. लेकिन, अब इस साल नीरज चोपड़ा 90 मीटर की दूरी को नापने का इरादा करके बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: खिलाड़ियों पर चाकूओं से हमला, जलते पटाखे शरीर पर फेंके, LIVE मैच में दिल दहलाने वाला मंजर

इस साल नीरज चोपड़ा देंगे बड़े सवाल का जवाब

हाल ही में महिलाओं की अंडर 19 क्रिकेट टीम के साथ बातचीत में भी नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर के सवाल पर कहा था कि इस साल वो हिंदुस्तान के इस सवाल का अंत करना चाहते हैं. यहां तक कि Revsports Trailblazers से बातचीत में भी नीरज चोपड़ा ने कहा था, ” मुझसे कई बार ये सवाल किया गया है. मुझे लगता है इस साल मैं इस सवाल का जवाब दे दूंगा.”

साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग जारी, बस 90 मीटर का इंतजार

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा नहीं लिया था. लेकिन फैंस अब उन्हें इस साल सितंबर में होने वाले एशियन गेम्स में हिस्सा लेते हुए देखना चाहते हैं, जहां वो अपने खिताब को भी डिफेंड करने उतरेंगे. फिलहाल वो साउथ अफ्रीका में कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ये जानते हुए कि पूरा देश उनसे क्या चाहता है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया चलाएगी ऑपरेशन AAJ, अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया को घेरने का प्लान तैयार