IND vs AUS: ‘नागपुर में काला दिन’… बड़बोले ऑस्ट्रेलिया वालों को लगा सदमा

IND vs AUS: ‘नागपुर में काला दिन’… बड़बोले ऑस्ट्रेलिया वालों को लगा सदमा

ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन ही एक पारी और 132 रन के बड़े अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसमें दूसरी पारी में टीम सिर्फ 91 रन बना सकी.

बड़बोलापन, बड़े-बड़े दावे और आरोप भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने माहौल बनाना शुरू कर दिया था. कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने दावे किये थे कि मेहमान टीम भारत को आसानी से हरा देगी. वहीं कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने तो सीरीज शुरू होने से पहले ही पिच को लेकर आरोप लगाने और रोना-धोना शुरू कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने भी इसमें पूरी-पूरी भूमिका निभाई थी. नागपुर में पहला टेस्ट सिर्फ ढाई दिन में निपट जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को भी मुंह की खानी पड़ी है और उन्होंने तो इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काला दिन भी बता दिया है.

नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार 11 फरवरी को टीम इंडिया ने 1 पारी और 132 रन से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. इस तरह भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त लेकर सीरीज की शानदार शुरुआत की. टीम इंडिया ने इस टेस्ट के तीनों दिन बैटिंग की जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन सेशन में ही दो बार ढेर हो गई.

‘टेस्ट टीम के लिए काला दिन’

मैच के तीसरे दिन उसकी दूसरी पारी सिर्फ एक सेशन में निपट गई. शनिवार को मैच के दूसरे सेशन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की पारी से हुई और इसका अंत 10वें विकेट के साथ हुआ और पूरी टीम 91 रन ही बना सकी, जो भारत में उसका सबसे खराब स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया के इस हाल को फॉक्स क्रिकेट ने काला दिन बताया.

ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने एक ट्वीट किया, ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धो दिया गया है, एक सेशन में 10 विकेट टेस्ट टीम के लिए बेहद काला, काला दिन है.