ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ियों के हाल पर सबकी नजर, हार के बाद कमिंस ने दी बड़ी खबर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब अगला टेस्ट मैच 17 फरवरी से होगा, जो दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर पहले ही टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन, दूसरे सेशन तक ही पैट कमिंस की कप्तानी वाली ये टीम भारत के सामने बुरी तरह घुटने टेकते हुए एक पारी और 132 रन के भारी-भरकम अंतर से हार गई. पहले ही मैच में मिली इस हार ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज के बचे हुए तीन मैचों में वापसी की राह मुश्किल की है लेकिन इस हार के बावजूद उसे थोड़ी राहत की खबर मिल रही है क्योंकि उसके स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे.
शनिवार 11 फरवरी को नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने टीम के चोटिल खिलाड़ियों की स्थिति पर अपडेट भी दिया. बाएं हाथ के पेसर स्टार्क उंगली की चोट के कारण टीम के साथ भारत नहीं आए थे और पहला मैच नहीं खेल पाए थे. वहीं दूसरे पेसर जॉश हेजलवुड भी चोटिल थे और पहले टेस्ट से ऐन पहले बाहर हो गए थे.
स्टार्क-हेजलवुड की फिटनेस पर अपडेट
फिटनेस की इन समस्याओं ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशानी में डाला लेकिन इस मोर्चे पर उसे थोड़ी राहत मिली है. मैच के बाद कमिंस ने बताया कि स्टार्क दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन हेजलवुड अभी तैयार नहीं हैं. कमिंस ने कहा,
स्टार्क आज या कल में दिल्ली पहुंच रहे हैं. मेेरे ख्याल से जॉश दिल्ली के लिए अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं. वह भागने-दौड़ने लगा है, काफी करीब (फिट होने के) है, मुझे नहीं लगता दिल्ली के लिए पूरी तरह तैयार है.
स्टार्क की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में न सिर्फ विविधता आती है, बल्कि वह अपने रन-अप के कारण पिच पर जो निशान छोड़ते हैं, उसका फायदा अक्सर दूसरे छोर से ऑफ स्पिनर नाथन लायन उठाते रहे हैं. नागपुर में लायन को स्टार्क की कमी खलती दिखी और वह सिर्फ 1 विकेट ले सके.
‘ग्रीन पर फैसला जल्द’
सिर्फ इन दोनों गेंदबाजों की ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को अपने युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की भी खासी कमी खली, जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग में अहम भूमिका निभाते हैं और स्पिन के अच्छे बल्लेबाज समझे जाते हैं. साथ ही अपनी बॉलिंग से भी असर डालते हैं. ग्रीन की भी उंगली में चोट है. उनके बारे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ग्रीन की स्थिति इंतजार करो और देखो वाली है. हमें अभी भी (फिट होने की) उम्मीद है. उसने कुछ अच्छी बल्लेबाजी अभ्यास किए. उसकी गेंदबाजी अच्छी रही, इसलिए अगले दो-तीन दिनों में हम स्थिति की समीक्षा करेंगे.