IND vs PAK: मेलबर्न जीता, अब केपटाउन की बारी, पाकिस्तान को हराने की पूरी तैयारी

IND vs PAK: मेलबर्न जीता, अब केपटाउन की बारी, पाकिस्तान को हराने की पूरी तैयारी

IND vs PAK T20 World Cup 2023: भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

8 मार्च 2020. ये वो तारीख है, जब भारत महिला क्रिकेट में एक इतिहास का हिस्सा बना था. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 86 हजार से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था. ये किसी भी महिला क्रिकेट मैच के लिए सबसे ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड था. इतिहास रचा गया था. भारतीय टीम इस इतिहास को और बेहतर बना सकती थी लेकिन एक मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उससे ये मौका छीन लिया था. उस ऐतिहासिक शाम के बाद एक बार फिर इसी टूर्नामेंट की वापसी हुई है और फिर से पहले खिताब के लिए अपना दम लगाएगी. इसकी शुरुआत भी जोरदार मुकाबले से होगी, जहां भारत के सामने है पाकिस्तान.

वर्ल्ड कप कोई भी हो, भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर उत्सुकता और उत्साह हमेशा बना रहता है. पुरुष टीमों के बीच टक्कर का तो बड़ा जबरदस्त इतिहास है. इसका सबसे हालिया उदाहरण टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दिखा, जब दोनों टीमों ने टू्र्नामेंट के अपने पहले मैच में मेलबर्न में एक बेहतरीन मैच पेश किया. टीम इंडिया ने विराट कोहली की जबरदस्त पारी के दम पर ये मैच जीता था.

अब केपटाउन की बारी

उसी वर्ल्ड कप की तरह, साउथ अफ्रीका में भी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से टकराने वाली है. मेलबर्न की तरह साउथ अफ्रीका के बेहतरीन वेन्यू केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में दोनों टीमें टकराने वाली हैं और हरमनप्रीत की टीम वैसी ही शुरुआत करना चाहेगी, जैसी मेलबर्न में रोहित शर्मा के धुरंधरों ने की थी. बस ये समानता यहीं तक. अब बात सीधे इस मुकाबले की.

वैसे तो भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रोमांचक होता है लेकिन भारतीय टीम का पलड़ा भारी होने से यह शायद अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सके. पाकिस्तान ने हालांकि भारत को पिछले साल एशिया कप में हराया था, हालांकि उस मैच में टीम इंडिया ने जरूरत से ज्यादा प्रयोग किये थे. पिछले पांच साल में दोनों टीमों के बीच जमीन आसमान का अंतर देखने को मिला है.

भारतीय टीम आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दबदबे को लगातार चुनौती दे रही है जबकि पाकिस्तानी महिला टीम कुछ खास नहीं कर सकी.

स्मृति की चोट बनी आफत

हालांकि, टीम इंडिया के लिए मैच से पहले खबर अच्छी भी नहीं रही. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना की फिटनेस को लेकर संदेह था. इस मोर्चे पर थोड़ी राहत और थोड़ी आफत टीम इंडिया के हिस्से आई है. कप्तान कौर तो मैच के लिए फिट हो चुकी हैं लेकिन स्टार ओपनर मांधना उंगली की चोट से नहीं उभर पाईं और इस कारण वह इस मैच में नहीं खेल पाएंगी.

टीम इंडिया की फॉर्म में उतार-चढ़ाव

भारत की हालिया फॉर्म उतार-चढ़ाव भरी रही है. दक्षिण अफ्रीका ने त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में टीम इंडिया को आसानी से हराया था. इसके अलावा अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया से हारे लेकिन बांग्लादेश को हराया. इसके बावजूद भारतीय टीम के सेमीफाइनल तक पहुंचने की प्रबल संभावना लग रही है लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिये उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

रेणुका सिंह को छोड़कर गेंदबाजों में आत्मविश्वास नहीं दिख रहा. अनुभवी शिखा पांडे ने पिछले महीने वापसी के बाद से एक भी विकेट नहीं लिया है. स्पिनरों का प्रदर्शन भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा.

वहीं बल्लेबाजी में हरमनप्रीत का चलना अहम है. मांधना की कमी कौन पूरी करेगा ये भी देखना होगा. वहीं हाल ही में अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली शेफाली वर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन करके आलोचकों को जवाब देना चाहेंगी. जेमिमा रॉड्रिग्ज से भी अच्छी पारी की उम्मीद है. ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की भूमिका अहम होगी जबकि डैथ ओवरों में ऋचा घोष को बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

पाकिस्तान के लिये निदा डार पर काफी दारोमदार होगा. पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला खेली थी और अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराया लेकिन दक्षिण अफ्रीका से हार गए.

दोनों टीमें:

भारत : हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, रिचा घोष, जेमिमा रौड्रिग्स, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ , शिखा पांडे, स्मृति मांधाना (चोटिल).

पाकिस्तान : बिस्माह मारूफ ( कप्तान ), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जावेरिया वदूद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा दर, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन .