T20 WC Final: ऑस्ट्रेलिया को धोएगा, चोकर्स का दाग साफ करेगा साउथ अफ्रीका!

T20 WC Final: ऑस्ट्रेलिया को धोएगा, चोकर्स का दाग साफ करेगा साउथ अफ्रीका!

Women T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने बीते दिन इतिहास रच दिया. इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीकी टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची. क्रिकेट इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका की कोई टीम किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. वो खिताब से महज एक कदम दूर है. उसके पास सालों का सूखा खत्म करने का मौका है. खुद पर से चोकर्स का टैग हटाने का मौका है. हालांकि उसके लिए ये सब इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि साउथ अफ्रीका के सामने है महिला टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, जिसने सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से हराया था.

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं. ग्रुप में वो टॉप पर रही थी. वहीं साउथ अफ्रीका को ग्रुप स्टेज में 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में मेजबान के लिए इस चुनौती को पार कर पाना आसान नहीं होगा. साउथ अफ्रीकी टीम को सेमीफाइनल की तुलना में फाइनल में ज्यादा दम लगाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका फाइनल: कब, कहां और कैसे देखें Live और Online Streaming?

फाइनल खेलने वाला तीसरा मेजबान

हालांकि होम ग्राउंड का फायदा साउथ अफ्रीका को मिल सकता है. साउथ अफ्रीका महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाला तीसरा मेजबान है और ये भी काफी दिलचस्प है कि अब तक जो भी मेजबान फाइनल खेला है, वो वर्ल्ड चैंपियन बना है. 2009 में इंग्लैंड और 2020 में ऑस्ट्रेलिया के साथ ये चमत्कार हुआ था. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के सफर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी है. न्यूजीलैंड को 95 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने अपने अभियान का आगाज किया था. इसके बाद बांग्लादेश को 8 विकेट से, श्रीलंका को 10 विकेट से, साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से और भारत को 5 रन से हराया.

साउथ अफ्रीका ने गंवाए 2 मुकाबले

वहीं साउथ अफ्रीका को अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अगले मुकाबले में वापसी करते हुए मेजबान ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, मगर तीसरे ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. इसके बाद मेजबान ने बांग्लादेश को 10 विकेट से और फिर इंग्लैंड को 6 रन से पीटा.

ये भी पढ़ें – T20 World Cup के बाद टीम इंडिया की इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, बड़ा नाम शामिल!

फाइनल में बल्ले की जंग

फाइनल में बल्ले की जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी. बेथ मूनी, मैग लेंनिंग, एश्ले गार्डनर के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. एलिस पैरी भले ही अभी तक बल्ले से नहीं चल पाई, मगर फाइनल में वो साउथ अफ्रीका के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. सेमीफाइनल में उन्होंने फील्डिंग से टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया था. साउथ अफ्रीका की तरफ से लॉरा वॉलवार्ट और तजमिन ब्रिट्स के बल्ले से रन निकल रहे हैं. मारिजाने काप बल्ले और गेंद दोनों से भारी पड़ने के लिए तैयार हैं. डेथ ओवर्स में शबनिम इस्माइल को संभालना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल हो सकता है.