बाबर आजम का रिश्तेदार लापरवाही का शिकार, रमीज राजा ने बताया पाकिस्तान का सबसे बड़ा मैच विनर

बाबर आजम का रिश्तेदार लापरवाही का शिकार, रमीज राजा ने बताया पाकिस्तान का सबसे बड़ा मैच विनर

रमीज राजा ने कहा- मुझे नहीं पता उसका आगे का भविष्य कैसा है? वो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कितना लाभदायक होगा. लेकिन, आज की तारीख में उससे बड़ा मैच विनर पाकिस्तान में नहीं है.

दिल्ली: पाकिस्तान का सबसे बड़ा मैच विनर कौन? क्रिकेट से जुड़ा ये सवाल अगर आप रमीज राजा से करेंगे तो वो बाबर आजम के उस रिश्तेदार का नाम लेंगे, जो अपनी लापरवाही का शिकार हुआ. उसमें टैलेंट कूट-कूट कर भरा है, लेकिन खुद उसने उसकी कद्र नहीं की. वो अनुशासनहीनता की चपेट में फंसा. नतीजा, जितना कुछ क्रिकेट से हासिल कर सकता था, वो उसे नहीं मिला. हम बात कर रहे हैं उमर अकमल की, जो पाक टीम के कप्तान बाबर के बड़े कजन हैं.

रमीज राजा ने उमर अकमल को लेकर इतना बड़ा बयान तब दिया, कि वो पाक क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर हैं,जब उन्होंने बीते रविवार को उनकी PSL वाली पारी देखी, जिसमें वो इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाजों की अकेले ही धज्जियां उड़ा रहे थे. उमर अकमल ने 14 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली, और उसे ही देखकर PCB के पूर्व चेयरमैन उनके कायल बन बैठे.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया चलाएगी ऑपरेशन AAJ, अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया को घेरने का प्लान तैयार

टैलेंट खूब पर कद्र नहीं- रमीज राजा

रमीज राजा ने कहा, ” उमर अकमल की कहानी कुछ ऐसी है कि उनमें टैलेंट तो खूब है लेकिन उन्होंने उसकी कद्र नहीं है. उनका करियर बाकी खिलाड़ियों के लिए सीख की तरह है.” उन्होंने आगे कहा, ” उमर ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब वो मेरा फेवरेट प्लेयर था. और, इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ हमने उसकी वही पुरानी झलक देखी. कितना टैलेंट है उसमें.”

‘पाकिस्तान का सबसे बड़ा मैच विनर’

रमीज राजा ने उमर अकमल को पाकिस्तान का सबसे बड़ा मैच विनर बताया और कहा कि वो अपनी लापरवाही और अनुशासनहीनता का शिकार बना है. उन्होने कहा,” मुझे नहीं पता उसका आगे का भविष्य कैसा है? वो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कितना लाभदायक होगा. लेकिन, आज की तारीख में उससे बड़ा मैच विनर पाकिस्तान में नहीं है. छठे और 7वें नंबर का वो जबरदस्त बल्लेबाज हैं. लेकिन, उसके साथ फिटनेस के साथ-साथ अनुशासनहीनता की भी बड़ी समस्या है. वो झगड़ालू किस्म का है, जिस पर उसे लगाम लगाने की जरूरत है.”

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में कोहली की वापसी! IND vs AUS मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जगाई भारत की उम्मीद