ऑस्ट्रेलिया की हरकत से स्टीव वॉ का ‘खून खौला’, हो गया माथा खराब!

ऑस्ट्रेलिया की हरकत से स्टीव वॉ का ‘खून खौला’, हो गया माथा खराब!

India vs Australia, 1st Test: नागपुर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन देख भड़क गए स्टीव वॉ, सेलेक्टर्स पर खड़े किए सवाल.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले ही दिन बवाल हो गया. ये बवाल मैच में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर हुआ. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन से बेहद निराश दिखे. ये निराशा इतनी ज्यादा थी कि स्टीव वॉ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ऑस्ट्रेलियाई टीम और सेलेक्टर्स पर निशाना साधा. दरअसल स्टीव वॉ बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने से बेहद निराश दिखे.

स्टीव वॉ ने ट्रेविस हेड को बाहर करने पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘यकीन कर पाना मुश्किल है कि हम दुनिया के नंबर 4 टेस्ट बल्लेबाज को टीम से बाहर कर सकते हैं. पिछले 12 महीने में वो हमारा बेस्ट बल्लेबाज रहा है और साथ ही वो अच्छी ऑफ स्पिन भी डालता है. थोड़ा इंतजार करते हैं हो सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स जीनियस हों.’

हेड को बाहर क्यों किया गया?

अब सवाल ये है कि आखिर ट्रेविस हेड को बाहर क्यों किया गया? ट्रेविस हेड ने पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल प्रदर्शन किया है लेकिन कंगारू टीम नागपुर की पिच देख दबाव में आ गई. नागपुर की पिच पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए एक रफ बना हुआ है जिसे देख ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड को बाहर कर पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में चुन लिया. लेकिन इस टीम ने मैथ्यू रेनशॉ को टीम में जगह दी और वो भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. सवाल ये है कि क्या हेड की जगह रेनशॉ को मौका नहीं दिया जा सकता था. वैसे मैथ्यू रेनशॉ को भारत में खेलने का अनुभव है और शायद यही बात उनके लिए प्लस पॉइंट साबित हुई.

View this post on Instagram

A post shared by Steve Waugh (@stevewaugh)

ट्रेविस हेड पर भरोसा क्यों नहीं जताया?

ट्रेविस हेड ने इस सीजन में 87.50 की औसत से 525 रन बनाए हैं. हेड ने एक शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. हालांकि ये भी सच है कि एशिया में उनका रिकॉर्ड बेहद खराब है. ये खिलाड़ी एशिया में खेले 7 टेस्ट में 213 रन ही बना सका है, उनका औसत 21.30 ही है. शायद यही बात हेड के खिलाफ गई है.