5 विकेट से आगाज, फाइनल में भी धाकड़ अंदाज, गार्डनर बनीं World Cup की बेस्ट प्लेयर

5 विकेट से आगाज, फाइनल में भी धाकड़ अंदाज, गार्डनर बनीं World Cup की बेस्ट प्लेयर

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के पहले ही मैच में 5 विकेट, सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच और फाइनल में भी दमदार प्रदर्शन, गार्डनर इस अवॉर्ड की हकदार साबित हुई.

केपटाउनः आखिर एक बार फिर वही हुआ, जो पिछले कई सालों से होता आ रहा है. कई टीमों की तरह एक और टीम को धूल फांकनी पड़ी. पहले ही पांच बार चैंपियन बन चुकी ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. केपटाउन में हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार फाइनल खेल रही मेजबान साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराते हुए खिताबी हैट्रिक लगाई. ऑस्ट्रेलिया की इस सफलता की स्टार रहीं ऑलराउंडर ऐश्ली गार्डनर, जिन्होंने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच से लेकर फाइनल तक जबरदस्त योगदान दिया और टीम को चैंपियन बनाते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता.

रविवार 26 फरवरी को हुए इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए और फिर साउथ अफ्रीका को 137 रन पर रोकते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. ऑस्ट्रेलिया की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक गार्डनर ने दोनों ही मोर्चों पर टीम के लिए अपना अहम योगदान दिया, जिसने साउथ अफ्रीका से जीत का मौका छीन लिया.

ये भी पढ़ेंः SA vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन वाला सिक्सर, आंसुओं से खत्म साउथ अफ्रीका का सफर

फाइनल में किया कमाल

एलिसा हीली का विकेट जल्दी गंवाने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आई गार्डनर ने बेथ मूनी के साथ तेजी से 46 रनों की साझेदारी कर टीम की स्थिति को सुधारा. इस दौरान गार्डनर ने 21 गेंदों में 29 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. बल्ले से काम निपटाने के बाद गार्डनर ने अपनी ऑफ स्पिन से भी कमाल किया. उन्होंने नौवें ओवर में साउथ अफ्रीका की विस्फोटक बल्लेबाज मारिजान कैप को सस्ते में निपटा दिया था. उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और एक विकेट लिया.

टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन

कुल मिलाकर पूरे टूर्नामेंट में गार्डनर का प्रदर्शन लाजवाब रहा. उन्होंने टूर्नामेंट में 110 रन बनाने के साथ ही 10 विकेट भी हासिल किए. इस कारण ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. गार्डनर ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 रन देकर 5 विकेट हासिल करते हुए धमाकेदार शुरुआत की थी. इसके बाद हर मैच में वह कुछ न कुछ कमाल करती रहीं.

सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ भी गार्डनर ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 31 रन कूटे थे, जिसने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी स्थिति में पहुंचाया था. इसके बाद उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए, जिसमें स्मृति मांधना को तीसरे ही ओवर में आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया था. वैसे भी गार्डनर को बड़े मैचों में दमदार प्रदर्शन करने की आदत है. 2018 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में गार्डनर ने इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी हासिल किए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई थीं.

ये भी पढ़ेंः T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की डबल हैट्रिक, 13 साल में मारा खिताबी छक्का