पाकिस्तान को किया साफ, वेस्टइंडीज को भी नहीं करना माफ, चाहिए जीत हर कीमत पर

पाकिस्तान को किया साफ, वेस्टइंडीज को भी नहीं करना माफ, चाहिए जीत हर कीमत पर

IND vs WI, Womens T20 World Cup 2023: भारत-वेस्टइंडीज का मुकाबला केपटाउन में बुधवार को होगा. वेस्टइंडीज ने अपना पहला मैच गंवाया है वहीं भारत ने पाकिस्तान को हराया है.

पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदने के बाद अब टीम इंडिया की अगली चुनौती वेस्टइंडीज है. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम बुधवार को वेस्टइंडीज से लोहा लेगी. मुकाबला सेंचुरियन में ही खेला जाएगा जहां उसने टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया था. वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम अपना पहला मैच गंवा चुकी है और उसकी नजर पहली जीत पर रहेगी. बता दें भारतीय टीम दूसरे मैच में एक बदलाव के साथ उतर सकती है. उपकप्तान स्मृति मांधना प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकती हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वो चोट के चलते नहीं खेल पाई थीं.

वैसे टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी बड़ी कमजोरी सुधारना चाहेगी. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी 10 ओवर में 91 रन लुटा दिये थे. टीम इस मामले में सुधार करना चाहेगी. टूर्नामेंट के आगे बढ़ने उसके सामने मजबूत टीमों की चुनौती होगी . भारतीय टीम ने हाल में ट्राई में वेस्टइंडीज को दो बार शिकस्त दी है, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उनके बल्लेबाजों के बारे में अच्छे से पता है. गेंदबाजी के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी में भी कई खामियां दिखी. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 18वें ओवर में लगातार तीन चौके जड़ कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला. ऋचा ने अगर यह पारी नहीं खेली होती तो भारत के लिए लक्ष्य हासिल करना और मुश्किल होता.

भारत को करना होगा सुधार

बड़े शॉट लगने वाली युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी क्रीज पर सहज नहीं थी. अंडर-19 विश्व कप में चैम्पियन बनने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाली शेफाली को पाकिस्तान के खिलाफ बड़े शॉट लगाने में परेशानी हो रही थी. स्मृति की जगह पारी का आगाज करने वाली यास्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे.

जेमिमा रॉड्रिग्स की लय में वापसी से भारत ने राहत की सांस ली होगी. जेमिमा ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे से स्ट्राइक रोटेट किया लेकिन उन्हें इस फॉर्म में जरूरत के मुताबिक बड़े शॉट्स के लिए जोखिम लेने के लिए तैयार रहना होगा. टीम में स्मृति की वापसी से हालांकि बैटिंग ऑर्डर को मजबूती मिलेगी. वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट के अपने मैच में इंग्लैंड से हारने के बाद वापसी करने के लिए बेताब होगी.

लगातार 14 मैच हार चुकी है विंडीज

हेले मैथ्यूज की अगुआई वाली टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है. टीम की लगातार हार का सिलसिला पिछले 14 मैचों से चला आ रहा है. टीम को एक बार फिर से अपने कप्तान से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिसके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है. मैथ्यूज को बड़े मैचों में दमदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. इस मैच में हार से वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो जायेगी.