इंग्लैंड के कोचिंग सेंटर में Babar Azam पर पढ़ाई, सिर, हाथ-पैर को लेकर ट्यूशन

इंग्लैंड के कोचिंग सेंटर में Babar Azam पर पढ़ाई, सिर, हाथ-पैर को लेकर ट्यूशन

बाबर आजम की अंग्रेजी पर भले ही सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन पाकिस्तानी कप्तान की बल्लेबाजी तकनीक ब्रिटेन में सिखाई जा रही है.

बाबर आजम इसलिए ब्रांड नहीं हैं क्योंकि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती…ये बात पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान कही. बाबर आजम की अंग्रेजी पर सीधे तौर पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने सवाल खड़े किए. शोएब के इस बयान के बाद लगातार उनकी आलोचना हो रही है. पाकिस्तानी फैंस अपने कप्तान के समर्थन में खड़े हो गए हैं. पूर्व कप्तान सलमान बट ने तो यहां तक कह दिया है कि बाबर आजम को अगर अंग्रेजी नहीं आती तो ये कोई पाप नहीं है. वैसे आपको बता दें बाबर आजम भले ही अंग्रेजी नहीं बोल पाते लेकिन अंग्रेज जरूर उनसे सीख रहे हैं.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट कोचिंग में बाबर आजम की तकनीक पर लेक्चर दिया जा रहा है. ये इंटरनेशनल क्रिकेट कोचिंग सेंटर यूके में है और उसमें बाबर आजम के सिर, हाथ और पैरों की पोजिशन पर पढ़ाई कराई जा रही है.

बाबर की तकनीक है शानदार

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बाबर आजम की तकनीक शानदार है. यही वजह है कि उनके ड्राइव्स इतने कमाल हैं और वो लगातार बड़ी पारियां खेल पाते हैं. बाबर आजम के कवर ड्राइव को कई दिग्गज सलाम कर चुके हैं. बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की जाती है. हालांकि इस खिलाड़ी की आलोचना भी कम नहीं होती. लोग उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े करते हैं और अब उन्हें अंग्रेजी में कमजोर बता दिया गया है.

बाबर आजम के बचाव में आए सलमान बट

बता दें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा कि अगर बाबर अंग्रेजी नहीं बोल पाते तो इसमें कुछ गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई एथलीट और क्रिकेटर अंग्रेजी नहीं बोल पाते और वो अपनी भाषा बोलने में गर्व महसूस करते हैं.