Kane Williamson ने 20 टेस्ट पहले तोड़ा रनों का रिकॉर्ड, इनाम में ताली और शाबाशी
NZ vs ENG: केन विलियमसन ने 92 टेस्ट की 161 पारियों में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ा. इस दौरान उनका बैटिंग औसत 53 से ज्यादा का रहा.
दिल्ली: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंग्टन टेस्ट का चौथा दिन. केन विलियमसन की पारी का अभी 29वां रन ही पूरा हुआ था कि अचानक ही स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंट उठी. ये तालियां इस वजह से थी क्योंकि केन विलियमसन ने रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया था. उन्होंने नया कीर्तिमान बनाते हुए टेस्ट में अपने बेस्ट होने का प्रमाण दिया था. वो अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके थे. इस मामले में उन्होंने रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा.
वेलिंग्टन टेस्ट की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने अपनी बल्लेबाजी से बताया कि वो क्यों हैं कीवी टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज. दरअसल, इस इनिंग से पहले तक वो अपनी फॉर्म से जूझते नजर आ रहे थे. लगातार तीन पारियों में सिंगल डिजीट पर आउट हो गए थे. लेकिन जब न्यूजीलैंड को फॉलोऑन मिला और टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत महसूस हुई, विलियमसन ने विकेट पर खूंटा गाड़ दिया.
ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया के छठे खिताब के पीछे 6 स्टार, जिनके दम पर लगी World Cup की हैट्रिक
केन विलियमसन ने तोड़ा रनों का रिकॉर्ड
केन विलियमसन ने वेलिंग्टन टेस्ट की दूसरी पारी में रंग जमा रखा है. ये उन्हीं की बल्लेबाजी का नतीजा है कि वेलिंग्टन टेस्ट जो एक वक्त पूरी तरह से इंग्लैंड की गिरफ्त में नजर आ रहा था, अब रोमांचक मोड़ लेता दिख रहा है. अपनी टीम के लिए इतना सबकुछ करते हुए केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
20 टेस्ट कम खेल विलियमसन ने बनाए सर्वाधिक रन
रॉस टेलर के रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए केन विलियमसन अब न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कमाल सिर्फ 92 टेस्ट में 53.28 की औसत से किया. जबकि, रॉस टेलर ने 112 टेस्ट खेलकर 7683 रन 44.66 की औसत से बनाए थे. लेकिन, विलियमसन ने टेलर का ये टेस्ट रिकॉर्ड 20 मैच पहले ही तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का लकी थर्टीन आस-पास भी नहीं कोई दूसरी टीम
टेलर ने रिकॉर्ड तोड़ने पर पीठ थपथपाई!
केन विलियमसन ने रिकॉर्ड तोड़ा तो रॉस टेलर ने बधाई देने में जरा भी देर नहीं की. उन्होंने ट्विटर पर तुरंत विलियमसन को इस उपलब्धि के लिए मुबारकबाद और शाबाशी दी. साथ ही उम्मीद की आने वाले समय में उनके बल्ले से अभी और भी रन बरसेंगे.
Congratulations Kane for becoming NZs highest Test run-scorer. This achievement is a testament to your hard work and dedication to Test Cricket, of which I was privy to for a number of years. Heres to many more