Women T20 World Cup: जब-जब सामने आया पाकिस्तान, इन बल्लेबाजों ने बरसाए रन

Women T20 World Cup: जब-जब सामने आया पाकिस्तान, इन बल्लेबाजों ने बरसाए रन

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है और दोनों टीमें इस मैच में किसी भी कीमत को गंवाना नहीं चाहेंगी.

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज हो गया है. लेकिन इसका असल मुकाबला अभी होना बाकी है. ये मैच है भारत और पाकिस्तान का मैच. इस मैच का पूरी दुनिया को इंतजार रहता है. इस मैच से पहले हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों को बताने जा रहे हैं जिनके नाम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हैं. (File Pic)

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज के मामले में पूनम राउत दूसरे नंबर पर हैं. पूनम ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में चार टी20 मैचों में 89 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 29.06 का है. वहीं ओवरऑल टी20 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्मृति मांधना दूसरे नंबर पर हैं. बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने आठ मैचों में 26.71 की औसत से एक अर्धशतक की मदद से 187 रन बनाए हैं. (File Pic)

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाजों की सूची में स्मृति मांधना तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने तीन मैचों में 49 रन बनाए हैं. वहीं ओवरऑल देखा जाए तो भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 144 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 28.80 का रहा है. (File Pic)

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान अंचुम चोपड़ा हैं. अंजुम ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ही टी20 विश्व कप का मैच खेला है जिसमें 37 रन बनाए थे. पूनम राउत ओवर ऑल यानी सभी टी20 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं. पूनम ने छह मैचों में 114 रन बनाए हैं.(Anjum Chopra Twitter)