IND vs AUS: विराट कोहली को रसमलाई का बुलावा, द्रविड़ ने भी पेटभर खाई जलेबी

IND vs AUS: विराट कोहली को रसमलाई का बुलावा, द्रविड़ ने भी पेटभर खाई जलेबी

India vs Australia: कोच राहुल द्रविड़ ने सुबह-सुबह रसमलाई, पोहा और जलेबी का ब्रेकफास्ट किया. उन्होंने जिस दुकान पर खास ब्रेकफास्ट किया, उस दुकान के मालिक ने विराट कोहली को भी न्योता भेजा है

इंदौर. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंदौर में जमकर पसीना भी बहा रही है. इसी बीच कोच राहुल द्रविड़ सहित भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ ने इंदौर की एक फेमस दुकान पर पेटभर के रसमलाई, जलेबी, पोहा का मजा लिया. इतना ही नहीं दुकान के मालिक ने कोहली को मैच से पहले रसमलाई का न्यौता भेजा है. दरअसल इंदौर की ये फेमस दुकान स्टेडियम से करीब 10 मिनट की ही दूरी पर है.

मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ सुबह उस दुकान पर पहुंच गए थे. उन्होंने वहां पर जी भर के शाही रसमलाई, शाही शिकंजी, पोहा और जलेबी खाई. दुकान पर कोहली की डाइट को ध्यान में रखते हुए खास डिशेज भी तैयार की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुकान मालिक ने कोहली से एक बार दुकान पर आने का निवेदन किया.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 3 पेसर लेकर उतरे ऑस्ट्रेलिया, तभी हारेगी टीम इंडिया, भारत में 19 विकेट लेने वाले ने कहा

कोहली के खास डिशेज

दुकान मालिक का कहना है कि उनकी दुकान पर विराट कोहली के लिए प्रोटीन से भरपूर काफी हेल्दी विकल्प है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की बात करें तो भारत ने शुरुआती दोनों टेस्ट जीत लिए हैं. नागपुर और दिल्ली में भारत ने बाजी मारी थी. अब रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया की नजर इंदौर में ऑस्ट्रेलिया को पीटकर न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमाने की है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने पर भी है.

गिल और राहुल का 30 मिनट का टेस्ट

तीसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा. दरअसल शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला नहीं चला. वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में तीसरे टेस्ट में उनकी जगह शुभमन गिल को मौका देने की बात की जा रही है. हालांकि नेट अभ्यास में कोच द्रविड़ ने दोनों का 30 मिनट का टेस्ट लिया. बीते दिनों एक ही समय दो नेट्स पर राहुल और गिल ने द्रविड़ के सामने बल्लेबाजी की. इस दौरान गिल काफी आक्रामक नजर आए तो राहुल काफी डिफेंसिव खेलते हुए नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जिसे इनाम में iPhone 14 और प्लॉट मिला, उस बल्लेबाज का मिडिल स्टंप अगले मैच में टूटकर बिखरा