भारत-ऑस्ट्रेलिया 3rd Day Live Score: भारत को दूसरी ही गेंद पर मिली पहली सफलता

भारत-ऑस्ट्रेलिया 3rd Day Live Score: भारत को दूसरी ही गेंद पर मिली पहली सफलता

India vs Australia 3rd test live score: ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 88 रनों की लीड मिली थी. भारत ने दूसरी पारी 167 रन बनाए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को महज 76 रन का लक्ष्य मिला.

भारत-ऑस्ट्रेलिया 3rd Day Live Score: भारत को दूसरी ही गेंद पर मिली पहली सफलता

TV9 Bharatvarsh

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Mar 03, 2023 | 9:32 AM

India vs Australia 3rd test live score: ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 88 रनों की लीड मिली थी. भारत ने दूसरी पारी 167 रन बनाए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को महज 76 रन का लक्ष्य मिला.

भारत-ऑस्ट्रेलिया 3rd Day Live Score: भारत को दूसरी ही गेंद पर मिली पहली सफलता
Ind Vs Aus 3rd Test Day 1, LIVE Score: भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रह है

LIVE NEWS & UPDATES

  • 03 Mar 2023 09:32 AM (IST)

    India vs Australia 3rd Test Match: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू

    ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने उतरे हैं वहीं भारत की ओर से पहला ओवर आर अश्विन डालेंगे

  • 03 Mar 2023 09:29 AM (IST)

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: कुछ देर में शुरू होगा खेल

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी फिलहाल मैदान पर हैं और वॉर्म अप कर रहे हैं. अबसे कुछ देर में खेल शुरू होगा

  • 03 Mar 2023 09:09 AM (IST)

    IND Vs AUS Cricket score: भारत के सामने मुश्किल चैलेंज

    भारतीय गेंदबाजों के सामने आज ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों पर ऑलआउट करने का असंभव लक्ष्य है और देखना होगा कि वो क्या आज ये असंभव काम पूरा करते हैं या फिर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में पहली जीत हासिल होगी

  • 03 Mar 2023 08:27 AM (IST)

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: इंदौर टेस्ट का तीसरा दिन

    आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इंदौर टेस्ट का तीसरा दिन है. भारतीय टीम को आज केवल 76 रन डिफेंड करने हैं. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में अपनी पहली जीत के करीब है

  • 02 Mar 2023 05:07 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: दूसरे दिन का खेल खत्म

    दूसरे दिन के अंत तक भारत की दूसरी पारी 163 पर सिमट गई. इसके साथ ही उन्हें 75 रन की लीड हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत हासिल करने के लिए केवल 76 रन बनाने हैं. भारत की दूसरी पारी में पुजारा ने 59 रन बनाए. उनके अलावा अय्यर ने 26 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नैथन लायन ने 8, कुहनेमन और स्टार्क ने 1-1 विकेट हासिल किया.

  • 02 Mar 2023 05:00 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: मोहम्मद सिराज बोल्ड

    लायन ने 61वें ओवर में जाकर सिराज को बोल्ड किया और टीम इंडिया की पारी का अंत हो गया. सिराज को खाता भी खोलने का मौका नहीं मिला. इसी के साथ दिन का खेल भी खत्म हो गया.

  • 02 Mar 2023 04:50 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: अक्षर पटेल का छक्का

    59वें ओवर में अक्षर पटेल ने शानदार छक्का जड़ा. ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर ने स्लॉग स्वीप के साथ मिड विकेट के ऊपर से छक्का जमाया. टीम इंडिया के पास अब केवल एक ही विकेट बचा है लेकिन उनकी लीड 100 तक भी नहीं पहुंच पाई है

  • 02 Mar 2023 04:34 PM (IST)

    Ind Vs AUS Live: उमेश यादव आउट

    लायन के ओवर की चौथी गेंद पर उमेश यादव ने रिव्यू लेकर अपना विकेट बचाया लेकिन अगली ही गेंद पर कैमरुन ग्रीन को डीप मिड विकेट पर कैच थमा बैठे. उमेश खाता भी नहीं खोल पाए. ये ओवर डबल विकेट मेडन रहा.

  • 02 Mar 2023 04:32 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: चेतेश्वर पुजारा आउट

    स्टीव स्मिथ के कमाल के कैच ने चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन भेजा. गेंद को फ्लिक करना चाह रहे थे पुजारा लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगी, स्मिथ ने बहुत नीची जाती गेंद को एक हाथ से लपका. 142 गेंदों में पुजारा ने59 रन बनाए.

  • 02 Mar 2023 04:22 PM (IST)

    Ind Vs AUS Live: पुजारा का दमदार छक्का

    53वें ओवर के बाद रोहित शर्मा ने इशान किशन के जरिए पुजारा के लिए संदेश भेजा. ऐसा लगा कि रोहित ने पुजारा को कहा कि वो आसान गेंदों पर अटैक करें. इसके अगले ही ओवर में पुजारा ने मिड विकेट पर छक्का जमाया.

  • 02 Mar 2023 04:05 PM (IST)

    Ind Vs AUS Live: अक्षर-पुजारा पर जिम्मेदारी

    आर अश्विन के जाने के बाद अक्षर पटेल क्रीज पर आए. पुजारा और अक्षर की ये जोड़ी ही तय करेगी कि मैच का रुख कहां जाएगा. ये टीम इंडिया की आखिरी बल्लेबाजी जोड़ी है

  • 02 Mar 2023 03:53 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: आर अश्विन LBW हुए

    नेथन लायन ने आर अश्विन को एलबीडब्ल्यू करके अपनी टीम को सातवीं सफलता दिलाई. ओवर की पहली गेंद पर अश्विन आगे आकर खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद पैड से जाकर टकराई. 28 गेंदों में 16 रन बनाकर अश्विन को वापस लौटना पड़ा. भारत की लीड केवल 52 रन तक पहुंच पाई है. ये समय भारत के लिए काफी मुश्किल है.

  • 02 Mar 2023 03:45 PM (IST)

    Ind vs AUS Live Score: पुजारा को मिला जीवनदान

    चेतेश्वर पुजारा को बड़ा जीवनदान मिला. पुजारा ने कट करते हुए गेंद को खेला, कवर्स पर मार्नस लाबुशेन ने डाइव लगाकर कैच लपकने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं रहे. ऑस्ट्रेलिया को ये कैच ड्रॉप करना बहुत मुश्किल साबित हो सकता है.

  • 02 Mar 2023 03:41 PM (IST)

    IND vs AUS Test Live: पुजारा का अर्धशतक

    45वें ओवर की पहली गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. पुजारा ने लॉन्ग ऑन पर गेंद को खेला और सिंगल लेकर अपने 50 रन पूरे किए. पुजारा जब तक क्रीज पर हैं तब तक टीम इंडिया की उम्मीदें टिकी हुई हैं.

  • 02 Mar 2023 03:14 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: श्रीकर भरत आउट

    लायन ने 41वें ओवर में श्रीकर भरत को आउट करके टीम इंडिया को छठा झटका दिया. लायन की गेंद पर भरत बोल्ड हो गए, गेंद सीधे टॉप स्टंप्स से जाकर टकराई. 8 गेंदों में भरत ने 3 रन बनाए.

  • 02 Mar 2023 02:59 PM (IST)

    Ind vs AUS Live Score: श्रेयस अय्यर आउट

    मिचेल स्टार्क ने श्रेयस अय्यर को आउट करके टीम के ऊपर से बड़ा खतरा टाल दिया. 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर अय्यर ने फ्लिक करके गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन ख्वाजा ने डाइव लगाते हुए कैच लपका. अंपायर मे रेफर किया था क्योंकि उन्हें यकीन नहीं था कि कैच क्लीन है. लेकिन ख्वाजा ने साफ कैच लिया था और गेंद जमीन पर नहीं लगी थी. अय्यर को वापस लौटना पड़ा. 27 गेंदों में 26 रन बनाकर अय्यर लौट गए. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए.

  • 02 Mar 2023 02:44 PM (IST)

    Ind Vs AUS Live: लायन का महंगा ओवर

    35वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने बैक टू बैक चौके लगाए. ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने स्लिप में चौका जमाया. वहीं अगली गेंद पर थर्ड मैन पर चौका जड़ा. इस ओवर में भी भारत के खाते में 10 रन आए.

  • 02 Mar 2023 02:42 PM (IST)

    इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया मैच: लीड में भारत

    34वें ओवर में कुहनेमन ने 11 रन दिए. ओवर की दूसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने चौका जमाया. वहीं चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने छक्का जड़ा. अय्यर के छक्के के साथ ही टीम इंडिया लीड में आ गई है. इस साझेदारी का जमे रहना भारत के बहुत अहम है.

  • 02 Mar 2023 02:16 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: टी तक भारत ऑस्ट्रेलिया से 9 रन पीछे

    भारत ने टी ब्रेक तक चार विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर बिना खोले और चेतेश्वर पुजारा 76 गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 12, शुभमन गिल ने 5 कोहली ने 13 और जडेजा ने 7 रन बनाए

  • 02 Mar 2023 02:13 PM (IST)

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: रवींद्र जडेजा आउट

    नेथन लायन ने रवींद्र जडेजा को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई. 31वें ओवर में जडेजा एलबीडब्ल्यू हो गए.

  • 02 Mar 2023 02:01 PM (IST)

    Ind vs AUS Live Score: ख्वाजा नहीं कर पाएंगे ओपनिंग

    ख्वाजा फिलहाल फील्ड से बाहर चले गए हैं. उन्हें स्ट्रेन आया था जिसकी वजह से वो मैदान से बाहर गए. उन्हें बाहर गए हुए काफी समय हो गया है और इस वजह से उनकी ओपनिंग करने की उम्मीदें काफी कम है.

  • 02 Mar 2023 01:51 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: कुहनेमन का महंगा ओवर

    कुहनेमन ने 25वें ओवर में 10 रन दिए. ओवर की पहली गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने मिड ऑन और मिड विकेट के गैप में चौका जड़ा. वहीं ओवर की पांचवीं गेंद पर पुजारा ने चौका लगाया. भारत को इसी तरह के ओवर्स की जरूरत है तो ऑस्ट्रेलिया से आगे निकला जाएगा.

  • 02 Mar 2023 01:33 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: विराट कोहली आउट

    23वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने कवर्स पर गेंद को खेला और चौका जमाया लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर कोहली एलबीडब्ल्यू हो गए. कोहली ने रिव्यू भी नहीं लिया क्योंकि वो जानते थे कि आउट हैं.

  • 02 Mar 2023 01:23 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Test लाइव मैच: कोहली का शानदार चौका

    19वां ओवर लेकर आए मैथ्यू कुहनेमन और सात रन दिए. ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने कट करते हुए शानदार चौका जमाया. वहीं अगले ओवर में टॉड मर्फी ने चार रन दिए.

  • 02 Mar 2023 01:10 PM (IST)

    Ind vs AUS 3rd Test Live Score: मर्फी का मेडन ओवर

    16वें ओवर में मेडन ने एक भी रन दिया. वहीं अगला ओवर डालने आए लायन ने चार रन दिए. ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा ने शॉर्ट फाइन लेग पर चौका जड़ा.

  • 02 Mar 2023 12:59 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Live: रोहित शर्मा आउट

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर नेथन लायन का शिकार बने. ओवर की चौथी गेंद पर लायन ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने आउट दिया. रोहित ने रिव्यू लिया लेकिन फायदा नहीं हुआ. गेंद मिडिल स्टंप्स से टकरा रही थी. 33 गेंदों में 12 रन बनाकर वो लौट गए.

  • 02 Mar 2023 12:48 PM (IST)

    Ind Vs AUS Live: पुजारा के खिलाफ हुई अपील

    13वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पुजारा के खिलाफ स्टंपिंग की अपील की. अंपायर ने रेफर किया. रीप्ले में दिखा कि पुजारा का बैकफुट क्रीज के अंदर था और न ही गेंद बल्ले पर लगी.

  • 02 Mar 2023 12:34 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: पुजारा क्रीज पर

    गिल के आउट होने के बाद पुजारा क्रीज पर आए हैं और अपने चिर परिचित अंदाज में खेल रहे हैं. उन्होंने डिफेंसिंव खेल दिखाना शुरू कर दिया है. टीम इंडिया के लिए इस समय विकेट न खोना जरूरी है और पुजारा का खेल इसमें मदद करेगा.

  • 02 Mar 2023 12:21 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: शुभमन गिल बोल्ड

    लंच के बाद पहले ही ओवर में शुभमन गिल ने अपना विकेट खो दिया. लायन के ओवर की आखिरी गेंद पर गिल बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत. गिल 15 गेंदों में 5 रन बनाकर लौट गए.

  • 02 Mar 2023 12:20 PM (IST)

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: लंच के बाद खेल शुरू

    लंच के बाद फिर से खेल शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर आ गए हैं. पहला ओवर नेथन लायन डालने वाले है.

  • 02 Mar 2023 11:39 AM (IST)

    Ind Vs AUS Live: लंच तक भारत 75 रन पीछे

    दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 पर खत्म हुई. भारत ने अपनी दूसरी पारी में अब तक बिना कोई विकेट खोए 13 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल चार और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अब भी ऑस्ट्रेलिया से 75 रन पीछे है.

  • 02 Mar 2023 11:27 AM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: भारत की बल्लेबाजी शुरू

    भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने पहला ओवर डाला जिसमें उन्होंने 8 रन दिए. पहली ही गेंद पर भारत को बाय से चार रन मिले थे.

  • 02 Mar 2023 11:17 AM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: ऑस्ट्रेलिया की पारी 197 पर सिमटी

    ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 पर सिमट गई. पहली पारी के लिहाज से उन्हें 88 रनों की लीड हासिल की. दूसरे दिन का पहला घंटा ऑस्ट्रेलिया के नाम था लेकिन दूसरे घंटे में भारत ने कमाल की वापसी की और महज 11 रन देकर आखिर के 6 विकेट हासिल कर लिए. रवींद्र जडेजा ने चार, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.

  • 02 Mar 2023 11:12 AM (IST)

    India vs AUSTRALIA Live Match: लायन भी हुए बोल्ड

    आर अश्विन ने नेथन लायन को आउट करके टीम को आखिरी सफलता दिलाई. लायन को स्वीप की कोशिश करना भारी पड़ा. मिस कर गए और गेंद मिडिल स्टंप्स पर जा लगी. 8 गेंदों में लायन ने केवल पांच रन बनाए.

  • 02 Mar 2023 10:59 AM (IST)

    IND vs AUS Test Live: एलेक्स कैरी बने अश्विन का शिकार

    75वें ओवर की पहली गेंद पर मिस कर गए कैरी और गेंद सीधे पैड पर लगी. अंपायर ने बिना समय लिए आउट दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू का फैसला किया. रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप से जाकर टकराई थी. कैरी को लौटना पड़ा. 7 गेंदों में 3 रन बनाकर वो लौट गए.

  • 02 Mar 2023 10:55 AM (IST)

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: मिचेल स्टार्क बोल्ड

    उमेश यादव अपने लगातार दो ओवर में दो विकेट झटके. 74वें ओवर में उन्होंने मिचेल स्टार्क को बोल्ड किया. गेंद बाहरी किनारे के बगल से निकली और ऑफ स्टंप से टकरा गई. उन्होंने एक रन बनाया. ये उमेश यादव का भारत में 100वां विकेट है

  • 02 Mar 2023 10:53 AM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Test लाइव मैच: ग्रीन एलबीडब्ल्यू हुए

    72वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरुन ग्रीन उमेश यादव का शिकार बने. अंपायर ने उमेश की अपील पर एलबीडब्ल्यू दिया लेकिन ग्रीन ने रिव्यू लेने का फैसला किया. रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही थी . ग्रीन 21 रन बनाकर लौट गए.

  • 02 Mar 2023 10:50 AM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: हैंड्सकॉम्ब आउट

    आर अश्विन ने 71वें ओवर में जाकर टीम को सफलता दिलाई. ओवर की आखिरी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने आगे आकर डिफेंड की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और श्रेयस अय्यर ने कैच लपका. भारत को लंबे इंतजार के बाद विकेट हासिल हुआ. हैंड्सकॉम्ब 98 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. पारी में उन्होंने एक चौका लगाया.

  • 02 Mar 2023 10:32 AM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: जडेजा की नो बॉल

    68वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने फिर नो बॉल डाली. ओवर की तीसरी गेंद के दौरान उनका पैर लाइन से काफी आगे था. अश्विन नो बॉल का हूटर सुनकर काफी हैरान दिखाई दे रहे थे.

  • 02 Mar 2023 10:20 AM (IST)

    Ind vs AUS 3rd Test Live Score: हैंड्सकॉम्ब का चौका

    66वें ओवर की शुरुआत ही पीटर हैंड्सकॉम्ब ने चौके के साथ की. हैंड्सकॉम्ब ने बैकवर्ड पॉइंट पर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया. भारतीय स्पिनर्स काफी कोशिश कर रहे हैं लेकिन विकेट हाथ में नहीं आ रहा है.

  • 02 Mar 2023 10:11 AM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Live: रवींद्र जडेजा ने खाया चौका

    रवींद्र जडेजा ने 64वें ओवर में चार रन दिए. उनका ओवर अच्छा जा रहा था लेकिन आखिरी गेंद पर ग्रीन ने स्लॉगस्वीप के साथ शानदार चौका जमाया.

  • 02 Mar 2023 10:01 AM (IST)

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: भारत को विकेट की तलाश

    57वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरुन ग्रीन ने ड्राइव करते हुए मिड ऑफ पर चौका जमाया. इसके बाद अगले ओवर सिराज ने दो ही रन दिए. भारत की विकेट की तलाश अब भी जारी है

  • 02 Mar 2023 09:44 AM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: जडेजा का भी मेडन ओवर

    भारत ने विकेट लेने की कोशिश में दूसरे ही ओवर में स्पिन गेंदबाज को अटैक पर लगा दिया है. पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भी कोई जोखिम नहीं लिया.

  • 02 Mar 2023 09:37 AM (IST)

    इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया 3rd Test मैच: सिराज ने मेडन ओवर से की शुरुआत

    मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन की शुरुआत मेडन ओवर के साथ की. कैमरुन ग्रीन किसी भी गेंद पर रन नहीं ले सके. भारतीय टीम को किफायती गेंदबाजी से ज्यादा विकेट लेने के बारे में सोचना होगा.

  • 02 Mar 2023 09:29 AM (IST)

    इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया मैच: कुछ देर में शुरू होगा खेल

    खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं और वॉर्म अप कर रहे हैं. अबसे कुछ देर में खेल शुरू हो जाएगा

  • 02 Mar 2023 08:54 AM (IST)

    India vs Australia Live Match: जडेजा के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

    स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बुधवार को कपिल देव के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट लेने और 5000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गये. बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने 171 वनडे में 189 विकेट और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51 विकेट लिये हैं.

  • 02 Mar 2023 08:42 AM (IST)

    IND vs AUS Test Live: भारत के सामने है विकेट लेने का चैलेंज

    भारत पहले ही पिछड़ा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया को बड़ी लीड लेने से रोकने के लिए अहम है कि भारतीय टीम आज जल्द से जल्द बचे हुए छह विकेट लें और फिर बल्लेबाजी करने उतरे

  • 02 Mar 2023 08:32 AM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Live: इंदौर टेस्ट का आज दूसरा दिन

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. पहले दिन भारतीय टीम 109 पर सिमट गई थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे. उन्होंने 47 रनों की लीड हासिल की थी

  • 01 Mar 2023 04:47 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: पहले दिन का खेल खत्म

    पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत की पहली पारी 109 पर सिमट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करना शुरू किया और दिन के अंत तक चार विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं. उन्हें 47 रनों की लीड हासिल हो चुकी है. कैमरुन ग्रीन छह और पीटर हैंड्सकॉम्ब सात रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 01 Mar 2023 04:39 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Live: इंडिया का स्कोर 150 के पार

    50वें ओवर में अश्विन ने पांच रन दिए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है. आज का दिन का खेल लगभग खत्म हो चुका है

  • 01 Mar 2023 04:26 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: स्टीव स्मिथ आउट

    स्टीव स्मिथ अपने जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए. 49वें ओवर की पांचवीं गेंद स्मिथ पवेलियन लौट गए. गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और इस बार भरत ने कोई गलती नहीं हुई. 38 गेंदों में 26 रन बनाकर वो लौट गए. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके लगाए.

  • 01 Mar 2023 04:21 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: स्मिथ को जीवनदान

    47वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने चार रन दिए. ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ को बड़ा जीवनदान मिला. गेंद स्मिथ के बल्ले पर लगी थी और भरत के पास बड़ा मौका था कैच लेने का लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाया

  • 01 Mar 2023 04:16 PM (IST)

    Ind vs AUS Live Score: भारत ने खोया आखिरी रिव्यू

    रवींद्र जडेजा ने 45वें ओवर में टीम इंडिया का तीसरा रिव्यू खराब किया. ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने स्मिथ के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की. अंपायर ने आउट नहीं दिया और रोहित ने रिव्यू लिया. रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स पर नहीं लग रही थी. भारत के पास अब कोई भी रिव्यू बाकी नहीं है

  • 01 Mar 2023 04:02 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: ख्वाजा आउट

    उस्मान ख्वाजा आखिरकार रवींद्र जडेजा का शिकार बने. 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा ने स्वीप किया, गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और शुभमन गिल ने कैच लपका. 147 गेंदों में 60 रन बनाकर वो लौट गए.

  • 01 Mar 2023 03:54 PM (IST)

    Ind Vs AUS Live: 40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 120/2

    40 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 120 रन बना लिए हैं. वो भारत से 11 रन आगे है. ऑस्ट्रेलिया अब तक इस सीरीज में इतनी बेहतर स्थिति में नहीं रहा है. उसे इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए

  • 01 Mar 2023 03:45 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Test लाइव मैच: सिराज की नो बॉल

    38वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने चार रन दिए. ओवर की पांचवीं गेंद सिराज ने नो बॉल डाली. ये इस मैच में सिराज की दूसरी नो बॉल थी.

  • 01 Mar 2023 03:41 PM (IST)

    इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया मैच: भारत से आगे निकला ऑस्ट्रेलिया

    37वे ओवर में जडेजा ने दो रन दिए. ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ ने सिंगल रन लिया और इसी सिंगल के साथ ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे निकल गया है.

  • 01 Mar 2023 03:27 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: लाबुशेन बोल्ड

    भारत को टी ब्रेक के बाद पहली सफलता हासिल हुई. जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड किया. गेंद बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और फिर स्टंप्स से जाकर टकरा गई. 91 गेंदों में 31 रन बनाकर वो लौट गए.

  • 01 Mar 2023 03:16 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Live: उस्मान-लाबुशेन की रिकॉर्ड साझेदारी

    उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन के बीच 189 गेंदों में 93 रन की साझेदारी हो चुकी है. ये इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी है. भारतीय टीम इस मैच में पिछड़ते हुए नजर आ रही है

  • 01 Mar 2023 03:06 PM (IST)

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक

    30वें ओवर में उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक पूरा हुआ और साथ ही टीम का स्कोर भी 100 तक पहुंच गया. 30वें ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा ने सिंगल लेकर अपने 50 रन पूरे कर लिए. 102 गेंदों में उन्होंने ये काम किया.

  • 01 Mar 2023 02:58 PM (IST)

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: अर्धशतक के करीब पहुंचे ख्वाजा

    रवींद्र जडेजा ने 27वें ओवर में किफायती गेंदबाजी की और एक भी रन नहीं दिया. ख्वाजा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं.

  • 01 Mar 2023 02:52 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच: उमेश का किफायती ओवर

    24वें ओवर में उमेश यादव ने तीन रन बनाए. वहीं अगले ओवर में जडेजा ने चार रन दिए. भारत के लिए यहां किफायती गेंदबाजी से ज्यादा विकेट की तलाश है

  • 01 Mar 2023 02:45 PM (IST)

    Ind Vs AUS Live: टी ब्रेक के बाद खेल फिर से शुरू

    टी ब्रेक के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है. रवींद्र जडेजा ने 23वें ओवर में 10 रन दे डाले. ओवर की पहली गेंद पर ख्वाजा ने चौका जमाया. वहीं इसके बाद तीसरी गेंद पर ख्वाजा ने ही रिवर्स स्वीप करते हुए चौका जमा दिया.

  • 01 Mar 2023 02:22 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: टी तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 71/1

    दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने पहले भारत के दो विकेट झटके और उन्हें 109 पर समेट दिया. इसके बाद वो खुद बल्लेबाजी करने उतरे और टी ब्रेक तक उन्होंने 22 ओवर में एक विकेट खोकर 71 रन बनाए. मार्नस लाबुशेन ने 51 गेंदों में 16 और उस्मान ख्वाजा 77 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे थे.

  • 01 Mar 2023 02:12 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: जडेजा का महंगा ओवर

    21वें ओवर में जडेजा ने 10 रन दिए. ओवर की दूसरी गेंद पर ख्वाजा ने ड्राइव करते हुए कवर्स पर चौका जमाया. वहीं अगली गेंद पर श्रीकर की गलती के कारण ऑस्ट्रेलिया को बाय से चार रन और मिले

  • 01 Mar 2023 02:06 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: गेंद नहीं हो रही टर्न

    भारतीय टीम के लिए मुश्किल ये है कि गेंद फिलहाल उतनी टर्न नहीं हो रही है जितनी की पहले सेशन में हो रही थी. स्पिनर्स को उतनी मदद नहीं मिल रही है

  • 01 Mar 2023 01:55 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Test लाइव मैच: ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

    16वें ओवर में अक्षर पटेल ने तीन रन दिए. इस ओवर के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. भारतीय टीम को विकेट की तलाश है जो कि पूरी होती हुई नजर नहीं आ रही है.

  • 01 Mar 2023 01:43 PM (IST)

    India vs Australia 3rd Test Match: लाबूशेन को मिला दूसरा जीवनदान

    दो रिव्यू गंवाने का नतीजा भारत को भुगतना पड़ा. 11वें ओवर में अश्विन ने लाबुशेन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की थी लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. रोहित ने रिव्यू वहीं लिया क्योंकि वो आखिरी रिव्यू के लिए जोखिम नहीं लेना चाहते थे. रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स से टकरा रही थी. रोहित रीप्ले देखकर मुसकुराने लगे.

  • 01 Mar 2023 01:40 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Test लाइव मैच: इंडिया ने खोया दूसरा रिव्यू

    भारत ने 10वें ओवर में अपना दूसरा रिव्यू भी खो दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने ख्वाजा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन अंपायर ने भी आउट नहीं दिया. भारत ने फिर से रिव्यू लिया और इस बार भी वो खाली हाथ ही रहे.

  • 01 Mar 2023 01:29 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: भारत को विकेट की तलाश

    सातवें ओवर में अश्विन ने दो रन दिए. वहीं अगले ओवर में रवींद्र जडेजा ने चार रन दिए. भारतीय टीम को विकेट की तलाश है.

  • 01 Mar 2023 01:27 PM (IST)

    इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया मैच: भारत ने खोया रिव्यू

    टीम इंडिया ने अपना पहला रिव्यू खो दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने ख्वाजा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की थी. अंपायर विल्सन ने आउट नहीं दिया. जडेजा ने रोहित पर रिव्यू के लिए दबाव डाला. गेंद की पिच आउटसाइड लेग जा रही थी और भारत ने रिव्यू खो दिया.

  • 01 Mar 2023 01:21 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच: अश्विन का किफायती ओवर

    पांचवें ओवर में अश्विन ने तीन रन दिए. भारतीय टीम ने बहुत छोटा लक्ष्य खड़ा किया था. इस वजह से भारतीय गेंदबाजों पर अब दबाव है कि वो जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को समेट दें ताकी मेहमान टीम को बड़ी लीड हासिल करने का मौका न मिले.

  • 01 Mar 2023 01:13 PM (IST)

    Ind Vs AUS Live: लाबुशेन को मिला जीवनदान

    तीसरे ओवर में अश्विन ने दो रन दिए. चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड किया लेकिन ये गेंद नो बॉल रही. लाबुशेन को बड़ा जीवनदान मिला. भारत के लिए बड़ा विकेट हो सकता था. वहीं इसी ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा रनआउट होने से बाल-बाल बच गए.

  • 01 Mar 2023 01:11 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Live: हेड आउट

    दूसरे ओवर ने रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई. ओवर की चौथी गेंद पर हेड डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद पैड पर लगी. अंपायर ने आउट नहीं दिया और भारत ने रिव्यू लिया. भारत को इस रिव्यू का फायदा मिला और हेड को लौटना पड़ा. ट्रेविस हेड ने 6 गेंदों में 9 रन बनाए

  • 01 Mar 2023 01:02 PM (IST)

    India vs Australia Live Match: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू

    ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं. पहले ओवर में अश्विन ने छह दिए.

  • 01 Mar 2023 12:56 PM (IST)

    IND vs AUS Test Live: भारत 109 पर ऑल आउट

    भारतीय टीम 109 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. लंच के बाद टीम ने अपने बचे हुए दो विकेट भी खो दिए. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. उनके बल्ले से 22 रन निकले. उनके अलावा शुभमन गिल ने 21 रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुहनेमन ने पांच, लायन ने तीन और टॉड मर्फी ने एक विकेट लिया.

  • 01 Mar 2023 12:48 PM (IST)

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: मोहम्मद सिराज रनआउट

    34वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज रनआउट हो गए. अक्षर और सिराज के बीच तालमेल की कमी नजर आई. जिसके साथ ही भारत ने अपना आखिरी विकेट भी खो दिया.

  • 01 Mar 2023 12:46 PM (IST)

    इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया मैच: उमेश यादव आउट

    कुहनेमन ने मैच में पांचवां विकेट हासिल किया. उमेश यादव उनका पांचवां शिकार बने. ओवर की दूसरी गेंद पर उमेश यादव के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई. अंपायर ने आउट दिया लेकिन उमेश ने रिव्यू लिया. रिव्यू में दिखा गेंद उमेश के पिछले पैड पर लगी थी. 13 में 17 रन बनाकर उमेश भी लौट गए.

  • 01 Mar 2023 12:38 PM (IST)

    IND vs AUS, 3rd Test: उमेश का तूफान

    31वें ओवर में टॉड मर्फी ने 11 रन दिए. ओवर की दूसरी गेंद पर उमेश ने छक्का उमेश यादव ने स्लॉग स्वीप के साथ छक्का लगाया. वहीं आखिरी गेंद पर मिड विकेट पर चौका जमाया. इस ओवर के साथ ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है.

  • 01 Mar 2023 12:36 PM (IST)

    इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया, इंदौर टेस्ट: उमेश यादव का छक्का

    नेथन लायन ने 30वें ओवर में सात रन दिए. ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने स्लॉग स्वीप के साथ मिड विकेट पर छक्का जमाया. उमेश के छक्के ने स्टेडियम में फैंस को खुश कर दिया.

  • 01 Mar 2023 12:32 PM (IST)

    India vs Australia: अश्विन भी हुए आउट

    29वें ओवर में अश्विन भी पवेलियन लौट गए. ओवर की तीसरी गेंद पर अंपायर ने उन्हें कैच आउट दिया लेकिन अश्विन को यकीन था कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी. अंपायर ने रिव्यू लिया जिसमें दिखा कि गेंद बल्ले से लगी थी. 3 रन बनाकर अश्विन को भी लौटना पड़ा. ये भारत का आठवां विकेट था.

  • 01 Mar 2023 12:26 PM (IST)

    इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया: भारत को सधी साझेदारी की जरूरत

    27वें ओवर में कुहनेमन ने दो रन दिए. वहीं अगले ओवर में लायन ने भी दो रन दिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द भारतीय पारी को समेटने की कोशिश में है.

  • 01 Mar 2023 12:17 PM (IST)

    IND vs AUS, Indore Test: लंच के बाद खेल शुरू

    लंच ब्रेक के बाद मैच शुरू हो गया है. अश्विन और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों पर अब जिम्मेदारी है कि वो टीम के स्कोर को आगे बढ़ाए. ये दोनों खिलाड़ी पहले भी ये काम कर चुके हैं.

  • 01 Mar 2023 12:10 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: राहुल द्रविड़ ने किया पिच का मुआयना

    लंच ब्रेक के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ पिच का मुआयना करने पहुंचे थे. वो काफी निराश दिखाई दे रहे थे. पिच पर गेंद बहुत टर्न हो रही है जिस कारण भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ गई.

  • 01 Mar 2023 11:39 AM (IST)

    भारत vs ऑस्ट्रेलिया, लाइव अपडेट: लंच तक इंडिया का स्कोर - 84/7

    26 ओवर के खेल के बाद लंच ब्रेक हुआ. इस पहले सेशन में पूरी तरह भारत का दबदबा दिखाई दिया. भारत ने सात विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अब तक सबसे ज्यादा 22 रन कोहली ने बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन लायन और मैथ्यू कुहनेमन ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं एक विकेट टॉड मर्फी के नाम रहा.

  • 01 Mar 2023 11:30 AM (IST)

    Ind vs Aus, LIVE Score: श्रीकर भरत आउट

    टीम इंडिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. 25वें ओवर में श्रीकर भरत आउट हो गए. लायन ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ओवर की पांचवीं गेंद ड्राइव की कोशिश में थे भरत लेकिन मिस कर गए, गेंद पैड पर लगी. अंपायर ने आउट नहीं दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी समय में जाकर रिव्यू लिया जिसका उन्हें फायदा मिला. गेंद स्टंप्स से टकरा रही थी. 30 गेंदों में 17 रन बनाकर वो लौट गए.

  • 01 Mar 2023 11:21 AM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाइव अपडेट: श्रीकर भरत का चौका

    23वें ओवर में लायन की गेंद पर अक्षर पटेल ने कवर्स पर चौका जमाया. वहीं अगले ओवर की दूसरी गेंद पर भरत ने स्लॉग स्वीप करते हुए मिड विकेट पर 72 मीटर लंबा छक्का जमाया. इस ओवर में सात रन आए.

  • 01 Mar 2023 11:13 AM (IST)

    IND vs AUS: विराट कोहली आउट

    22वें ओवर में टॉड मर्फी ने विराट कोहली को आउट किया. ओवर की चौथी गेंद पर कोहली एलबीडब्ल्यू हो गए. कोहली ने रिव्यू लिया लेकिन फायदा नहीं हुआ. गेंद बल्ले से नहीं लगी थी और पैड पर लगी. 52 गेंदों में 22 रन बनाकर कोहली लौट गए.

  • 01 Mar 2023 11:06 AM (IST)

    20 ओवर में भारत का स्कोर - 69/5

    टॉड मर्फी ने 18वां ओवर डाला जो कि मेडन रहा. इसके बाद अगले ओवर में लायन ने दो रन दिए. 20 ओवर का खेल होने के बाद भारत का स्कोर 69/5 हो गया है. विराट 44 गेंदों में 21 रन बनाकर और भरत 20 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 01 Mar 2023 11:01 AM (IST)

    India vs Australia: कोहली के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने लिया रिव्यू

    ऑस्ट्रेलिया भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने कोहली के खिलाफ रिव्यू लिया. रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप से बिना लगे निकल रही थी. वो बच गए

  • 01 Mar 2023 10:52 AM (IST)

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: श्रीकर भरत बाल-बाल बचे

    16वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीकर भरत के खिलाफ स्टंपिंग की जोरदार अपील की. नितिन मेनन ने थर्ड अंपायर को रेफर किया. रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी और भरत का बैकफुट हिला भी नहीं था.

  • 01 Mar 2023 10:41 AM (IST)

    IND vs AUS: विराट कोहली पर अहम जिम्मेदारी

    विराट कोहली पर अब जिम्मा है कि वो टीम के स्कोर को आगे बढ़ा सके. 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने फाइन लेग पर चौका लगाया. वहीं अगले ओवर की तीसरी गेंद पर भी उन्होंने बाउंड्री लगाई. टीम का स्कोर अब 56 तक पहुंच गया है.

  • 01 Mar 2023 10:38 AM (IST)

    IND vs AUS, LIVE Score: भारत मुश्किल में

    भारतीय टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. टीम का स्कोर 50 तक भी नहीं पहुंच पाया है और वो अपने पांच विकेट खो चुका है. महज 12 ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने इस सेशन में पूरी तरह कब्जा कर लिया है.

  • 01 Mar 2023 10:35 AM (IST)

    India vs Australia, LIVE updates: श्रेयस अय्यर भी लौटे पवेलियन

    श्रेयस अय्यर भी आते ही पवेलियन लौट गए. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया. अय्यर ने कट करने की कोशिश की थी लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगकर ऑफ स्टंप को छूते हुए एलेक्स कैरी के पैर से टकराई. अय्यर खाता भी नहीं खोल पाए.

  • 01 Mar 2023 10:32 AM (IST)

    Ind vs Aus, Indore Test: रवींद्र जडेजा आउट

    11वें ओवर की चौथी गेंद पर नितिन मेनन ने रवींद्र जडेजा को एलबीडब्ल्यू दिया था. हालांकि जडेजा ने रिव्यू लिया और बच गए लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर वो कट करने की कोशिश में कवर्स पर कुहनेमन को कैच दे बैठे. जडेजा ने 9 गेंदों में चार रन बनाए.

  • 01 Mar 2023 10:25 AM (IST)

    IND vs AUS: 10 ओवर बाद भारत का स्कोर- 44/3

    10वें ओवर में कुहनेमन ने चार रन दिए. 10 ओर में भारत ने तीन विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और रवींद्र जडेजा फिलहाल क्रीज पर है. भारत को यहां एक मजबूत साझेदारी की जरूरत है.

  • 01 Mar 2023 10:15 AM (IST)

    India vs Australia, 3rd Test: पुजारा हुए बोल्ड

    नेथन लायन ने अपने पहले ही ओवर में चेतेश्वर पुजारा को बोल्ड किया. ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा बैकफुट पर जाकर खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद टर्न होकर स्टंप्स में जा लगी. चार गेंदों में केवल एक ही रन बनाकर पुजारा को लौटना पड़ा.

  • 01 Mar 2023 10:08 AM (IST)

    IND vs AUS: शुभमन गिल आउट

    रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी वापस लौट गए. ओवर की तीसरी गेंद पर गिल आगे आके डिपेंड की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और स्मिथ ने स्लिप पर आसान कैच लपका. 18 गेंदों में 21 रन बनाकर वो लौट गए. अपनी पारी में गिल ने तीन चौके लगाए. ये विकेट भी कुहनेमन के नाम ही रहा.

  • 01 Mar 2023 09:58 AM (IST)

    इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया, लाइव स्कोर: रोहित शर्मा आउट

    दो जीवनदान के बाद रोहित शर्मा को आखिरकार पवेलियन लौटना पड़ा. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर वो स्टंप हो गए. कुहनेमन ने अपने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाई. रोहित ने 23 गेंदों में केवल 12 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को जीवनदान देना ज्यादा महंगा नहीं पड़ा.

  • 01 Mar 2023 09:49 AM (IST)

    इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया: ग्रीन का महंगा ओवर

    कैमरुन ग्रीन ने दूसरे ओवर में छह रन दिए. ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया. उन्होंने इसके बाद अगले ओवर की दूसरी गेंद पर एक और चौका लगाया. वहीं पांचवीं गेंद पर गिल ने कवर्स पर भी चौका लगाया. ग्रीन ने इस ओवर में 8 रन दिए.

India vs Australia, 3rd Test, Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है. भारत दूसरी पारी में 163 रन ही बना सका जिससे ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 64 रन देकर आठ विकेट चटकाए. भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 59 रन की पारी खेली. भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाकर 88 रन की बढ़त हासिल की थी.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लॉयन, मैथ्यू कुहनेमन

Published On - Mar 02,2023 8:00 AM