अहमदाबाद टेस्ट में होगी खास कॉमेंट्री, PM मोदी-ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बताएंगे मैच का हाल!

अहमदाबाद टेस्ट में होगी खास कॉमेंट्री, PM मोदी-ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बताएंगे मैच का हाल!

पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच के गवाह बनेंगे.

अहमदाबादः तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और अब बस मुकाबला शुरू होने की देरी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार 9 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुरू होगा. इस मैच के एक्शन का तो सबको इंतजार है ही, इसे और भी खास बनाने जा रही है दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति. बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के इस आखिरी मुकाबले के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज मुख्य अतिथि होंगे और ऐसे में इस खास अवसर के लिए पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

अपने नाम वाले इस स्टेडियम में पीएम मोदी पहली बार कोई टेस्ट मैच देखने पहुंच रहे हैं. मैच के पहले ही दिन उनकी उपस्थिति के चलते इस मुकाबले को लेकर उस्तुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया है कि दोनों प्रधानमंत्री सभी खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद कप्तानों के बीच होने वाले टॉस के लिए भी मैदान में मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं, ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों प्रधानमंत्री कुछ वक्त कॉमेंट्री बॉक्स में भी नजर आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्रियों का घरेलू सीजन के दौरान टेस्ट मैच में कॉमेंट्री करने की परंपरा रही है.

ये भी पढ़ेंः रवि शास्त्री की बात से भड़क गए रोहित शर्मा, बता दिया बकवास, जानिए क्या है मामला?

मैच से पहले होगा कार्यक्रम

इस खास आयोजन की बात करें, तो मोदी और अल्बानीज का दौरा भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे होने से जुड़े जश्न का हिस्सा है. इस दौरान दोनों प्रधानमंत्री सोने का मुलम्मा चढी गोल्फ कार में स्टेडियम का चक्कर लगायेंगे. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, इसी गोल्फ कार में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के दौरान स्टेडियम का चक्कर लगाया था.

साइटस्क्रीन के सामने एक छोटा मंच बनाया गया है जहां मैच शुरू होने से पहले एक छोटा कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम खत्म होने के बाद इसे हटा दिया जायेगा.

ये भी पढ़ेंः Holi के दिन टीम इंडिया के खिलाड़ी को मिली बड़ी खुशखबरी, दूसरी बार पिता बना

पहले दिन बनेगा रिकॉर्ड?

सुरक्षा चाक-चौबंद रहे और कहीं कोई चूक न हो जाए, इसके लिए पीएम की सुरक्षा करने वाले विशेष सुरक्षा समूह (SPG) ने स्टेडियम का प्रभार ले लिया है. 1.10 लाख दर्शकों की क्षमता वाले विश्व के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में मैच के पहले दिन एक लाख दर्शकों के मौजूद रहने की उम्मीद है, जो भारत में किसी टेस्ट मैच के लिए एक रिकॉर्ड होगा. इससे पहइले सर्वाधिक दर्शक ईडन गार्डंस पर क्रिसमस टेस्ट मैचों के दौरान (88000 से 90000) मौजूद थे. सुरक्षा इंतजामात के कारण बुधवार को दोनों टीमों का वैकल्पिक अभ्यास सत्र देख पाना भी मुश्किल हो गया था .