ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने दी अक्षर पटेल को ट्रेनिंग, अब बन गए हैं ‘मसीहा’

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने दी अक्षर पटेल को ट्रेनिंग, अब बन गए हैं ‘मसीहा’

India vs Australia, 2nd Test: अक्षर पटेल ने नागपुर टेस्ट के बाद अब दिल्ली टेस्ट में भी दिखाया दम. बताया बेहतरीन बल्लेबाजी का राज

ऑलराउंडर अक्षर पटेल पिछले 12 महीनों में बल्लेबाज के तौर पर काफी तेजी से सुधार कर रहे हैं. अक्षर पटेल ने इसका श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पॉन्टिंग को दिया. अक्षर ने बताया कि उनकी बल्लेबाजी सोच में बदलाव का श्रेय दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग को दिया जिन्होंने उनकी बल्लेबाजी में निखार लाने में अहम भूमिका निभायी. अक्षर ने पिछले तीन महीनों में सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. शनिवार को दूसरे टेस्ट में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर मैच बदलने वाली 74 रन की पारी खेली. इन दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी निभायी जिससे भारतीय टीम 262 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से महज एक रन से पिछड़ रही थी.

नागपुर में पहले टेस्ट में अक्षर की 84 रन की पारी ने भारत को 400 रन बनाने में मदद की जिससे मेजबानों ने ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप के बाद अक्षर ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स में मैंने रिकी से काफी बात की कि मैं अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर कैसे कर सकता हूं. भारतीय टीम में भी मैं बल्लेबाजों से बात करता रहा हूं. मुझे लगा कि मैं 30 और 40 रन बनाकर अपनी काबिलियत के अनुसार नहीं कर पा रहा हूं, मैं मैच को फिनिश नहीं कर पा रहा हूं.’

अक्षर ने खुद को किया मानसिक तौर पर मजबूत

अक्षर पटेल ने कहा, ‘इसलिये यह काफी कुछ मानसिक मजबूती के बारे में था. कभी कभार ऑलराउंडर के तौर पर आप विकेट लेने के बाद सहज हो जाते हो, जिससे आप लापरवाह हो सकते हो. इसलिये मैंने सोचा कि मैं इसमें सुधार कर सकता हूं कि इन 30 और 40 रन की पारियों को मैच विजयी स्कोर में तब्दील कर सकता हूं. अक्षर ने कहा, ‘मैं अब ऐसा ही सोचता हूं और इसने काफी अंतर पैदा कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने भी अक्षर और अश्विन की तारीफ की जिन्हें लगता है कि यह भारतीय स्पिन जोड़ी किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम के टॉप 6 में अच्छी बल्लेबाजी कर सकती है.

अक्षर पटेल बन चुके हैं ‘मसीहा’

बता दें अक्षर पटेल को मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को बचाने की आदत हो गई है. अक्षर पटेल ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 34 रनों की उपयोगी पारी खेली थी उस वक्त भारत ने 12 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. पिछले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 7 विकेट 240 पर खो चुकी थी इसके बाद अक्षर पटेल ने 84 रन ठोक दिए. इसके बाद अब दिल्ली में टीम इंडिया ने 7 विकेट 139 रन पर गंवा दिए थे और अब अक्षर ने 74 रनों की पारी खेली.

भारतीय ऑलराउंडर्स छा गए हैं

बता दें पिछले तीन सालों में भारतीय ऑलराउंडर्स ने टेस्ट क्रिकेट में गजब का असर छोड़ा है. साल 2020 से रवींद्र जडेजा 40 से ज्यादा की औसत से 775 रन ठोक चुके हैं इसके अलावा उनके खाते में 41 विकेट हैं. आर अश्विन ने इस दौरान 98 विकेट झटके हैं और उनके बल्ले से 712 रन भी निकले हैं. अक्षर पटेल ने भी 384 रनों का योगदान दिया है और उन्होंने 48 विकेट भी लिए हैं.