3 साल की उम्र में पिता को खोया, घर तक छोड़ना पड़ा, रेणुका ठाकुर की गजब कहानी
रेणुका सिंह को हाल ही में विमंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 1.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका में आईसीसी टी20 विश्व कप में खेल रही है. शनिवार को इस टीम के सामने हैं इंग्लैंड की टीम. इस टीम के खिलाफ भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने कमाल किया.उन्होंने इस मैच में पांच विकेट लिए और इसी के साथ इतिहास रच दिया. वह टी20 में पांच विकेट लेने वाली देश की पहली तेज गेंदबाज बनी हैं. रेणुका ने बताया है कि वह टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर सकती हैं. लेकिन रेणुका का यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है.
रेणुका ने काफी संघर्ष के बाद टीम इंडिया की जर्सी पहनी है.स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने तीन साल की उम्र में पिता को खो दिया. वह अपने पिता केहर सिंह को अच्छे से देख भी नहीं पाई थीं. उन्होंने सिर्फ अपने पिता की कहानियां सुनी हैं.इसके बाद उनकी मां ने इरिगेशन डिपार्टमेंट में नौकरी की और अपनी बेटी को काबिल बनाया.
क्रिकेट बनने के लिए छोड़ा घर
उनके पिता को क्रिकेट से काफी प्यार था और इसलिए उन्होंने अपने बड़े बेटे का नाम विनोद कांबली के नाम पर रखा था. रेणुका जब स्कूल में थीं तभी उन्हें क्रिकेट से प्यार हो गया था. वह दिन में टेनिस गेंद से क्रिकेट खेलती थीं और धीरे-धीरे ये खेल उनकी रगों में बस गया. उनके अंकल भूपिंदर सिंह ने रेणुका के परिवार को इस बात के लिए मनाया कि वह उन्हें क्रिकेट एकेडमी में भर्ती कराएं. उन्होंने रेणुका के परिवार से कहा कि रेणुका को धर्मशाला भेज देना चाहिए ताकि वह अपने क्रिकेट करियर को आगे ले जा सकें.इसके बाद रेणुका ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ की महिला एकेडमी में दाखिला लिया. रेणुका जब 13 साल की थी तब उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था और क्रिकेटर बनने निकल पड़ थीं.
धर्मशाला में उन्होंने पवन सेन की देखरेख में अपने खेल को निखारा और वहीं से आज वह यहां तक पहुंची हैं कि टीम इंडिया के लिए विश्व कप में कमाल कर रही हैं. उन्हें टीम की बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिना जाता है. उन्होंने 2018-19 में चैलेंजर ट्रॉफी में 21 विकेट अपने नाम किए थे और यहां से उनकी किस्मत बदल गईं.वह फिर इंडिया-ए और फिर भारतीय टीम के लिए खेलीं.
WPL में बनी करोड़पति
रेणुका कि प्रतिभा का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि हाल ही में विमंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के हुई नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भारी-भरकम कीमत में खरीदा है. रेणुका ने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी थी. जैसे ही उनका नाम आया बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगानी शुरू की.आखिरी में बेंगलोर ने उन्हें 1.50 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा.