24 घंटे में करियर खत्म, जानिए कौन हैं विराट को आउट देने वाले अंपायर नितिन मेनन?

24 घंटे में करियर खत्म, जानिए कौन हैं विराट को आउट देने वाले अंपायर नितिन मेनन?

भारतीय अंपायर Nitin Menon इस वक्त सुर्खियों में हैं. दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने विराट कोहली को आउट दिया जिसके बाद दिग्गज बल्लेबाज के फैंस उन्हें कोस रहे हैं.

दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन एक बड़ा विवाद हो गया. विवाद था विराट कोहली के विकेट को लेकर जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण अंदाज में आउट हुए. विराट कोहली को LBW आउट दिया गया और ये फैसला काफी विवादों में रहा. विराट कोहली के विकेट के बाद एक नाम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, उसे कोसा जा रहा है. बात हो रही है नितिन मेनन की जिन्होंने विराट को आउट दिया था. नितिन मेनन ने कुहनेमन की गेंद पर विराट को LBW दिया. विराट ने रिव्यू लिया और तीसरा अंपायर ये पता नहीं लगा पाया कि गेंद बल्ले से पहले लगी या पैड पर. इसके बाद अंत में तीसरे अंपायर को ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन के साथ ही जाना पड़ा. बस इसके बाद नितिन मेनन के खिलाफ ट्वीट्स का सिलसिला शुरू हो गया.

नितिन मेनन को विराट के फैंस ने सबसे खराब अंपायर बताया. कई लोगों ने तो उन्हें विराट कोहली का विरोधी तक बता दिया. आइए आपको बताते हैं विराट को आउट देने वाले अंपायर की हिस्ट्री. कौन हैं नितिन मेनन? इन 10 प्वाइंट्स में जानिए उनके बारे में सबकुछ.

  1. नितिन मेनन 39 साल के हैं. 2 नवंबर 1983 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में इनका जन्म हुआ. नितिन ने मध्य प्रदेश से 2 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं.
  2. नितिन मेनन दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. वो विकेटकीपिंग करते थे. हालांकि महज 24 घंटे के अंदर नितिन मेनन का करियर खत्म हो गया था. नितिन मेनन ने 8 जनवरी, 2004 को विदर्भ के खिलाफ डेब्यू किया था और 9 जनवरी, 2004 को उत्तर प्रदेश के खिलाफ वो अपना आखिरी मैच खेले.
  3. नितिन मेनन का करियर महज 2 मैच में ही खत्म हो गया. उन्होंने एक पारी खेली जिसमें वो 7 ही रन बना पाए. मेनन ने 17 गेंदें खेली और उनका स्ट्राइक रेट 41.17 का रहा था.
  4. नितिन मेनन ने इसके बाद अपने पिता नरेंद्र मेनन की राह पर चलने का फैसला किया. वो भी अंपायर थे. नितिन मेनन ने साल 2015-16 रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग की और वो शेफील्ड शील्ड में भी अंपायरिंग करते नजर आए.
  5. नितिन मेनन ने 26 जनवरी 2017 को पहली बार इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग का डेब्यू किया. 15 मार्च, 2017 को मेनन ने आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच वनडे में अंपायरिंग का डेब्यू किया.साल 2019 में अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने पहली बार अंपायरिंग की.
  6. साल 2020 में उन्होंने महिला टी20 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग की.जून 2020 में नितिन मेनन को आईसीसी अंपायर्स के एलिट पैनल में डाल दिया गया. नितिन मेनन ने इंग्लैंड के अंपायर नाइजल लॉन्ग को रिप्लेस किया.
  7. नितिन मेनन अबतक 19 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. वो ज्यादातक ऑन फील्ड अंपायर ही बनते हैं. वो टेस्ट में 4, वनडे में 3 बार ही तीसरे अंपायर बने हैं.