DC vs UP WPL Match Report: लैनिंग, जोनासेन का कहर, दिल्ली ने तोड़ा यूपी का भी दिल

DC vs UP WPL Match Report: लैनिंग, जोनासेन का कहर, दिल्ली ने तोड़ा यूपी का भी दिल

Delhi Capitals vs UP Warriorz WPL 2023 Match Report and Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है

मुंबई.दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली. दिल्ली ने यूपी वॉरियर्स को 42 रन के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने कप्तान मेग लैनिंग और जेस जोनासेन की आतिशी पारी की बदौलत यूपी को 212 रन का बड़ा लक्ष्य दिया. जवाब में यूपी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन ही बना पाई. एलिसा हीली को इस लीग में पहली हार का भी सामना करना पड़ा.

यूपी के लिए ताहिला मैक्ग्रा अकेले संघर्ष करती हुई नजर आईं. ताहिला 90 रन पर नाबाद रहीं. ये महिला प्रीमियर लीग 2023 का सबसे बड़ा स्कोर भी है. हालांकि इसके बावजूद वो अपनी टीम को बड़ी हार से नहीं बचा पाईं.

ये भी पढ़ें- WPL 2023: 5 सेकेंड और राधा यादव ने लपक लिया WPL का सबसे कमाल का कैच, Video

लैनिंग का लगातार दूसरा अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए लैनिंग ने शेफाली वर्मा के साथ दिल्ली को मजबूत शुरुआत दिलाई थी, मगर यूपी के खिलाफ शेफाली का बल्ला आग नहीं उगल पाया और सलामी बल्लेबाज 17 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई. इसके बाद लैनिंग ने मारिजाने काप, जेमिमा रोड्रिग्स के साथ साझेदारी की. काप के रूप में दिल्ली को 96 रन पर दूसरा झटका लगा. इसके बाद 112 रन के स्कोर पर लैनिंग के रूप में दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा. लैनिंग 70 रन बनाकर पवेलियल लौटी. इस लीग में लैनिंग ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा.

जेमिमा और जोनोसन की तूफानी बल्लेबाजी

लैनिंग के पवेलियन लौटने के बाद जेमिमा ने पहले कैप्सी के साथ और फिर जेस जोनासन के साथ साझेदारी की. जेमिमा और जोनासेन के बीच तो 34 गेंदों पर 67 रन की अटूट साझेदारी हुई और इस साझेदारी के दम पर दिल्ली ने निर्धारित ओवर 4 विकेट पर 211 रन बनाए. जेमिमा 22 गेंदों पर 34 रन और जोनासेन 20 गेंदों पर 42 रन ठोककर नाबाद रहीं.

बल्ले के बाद गेंद से बरपाया कहर

212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी शुरुआत बेहद खराब रही. स्टार खिलाड़ी, वर्ल्ड चैंपियन और टीम की कप्तान एलिसा हीली 24 रन पर आउट हो गई. जोनासेन ने उनका शिकार किया. 29 रन पर बड़ा झटका लगने के बाद यूपी की लय ही बिगड़ गई. इसके बाद तो जोनोसन ने गेंद से बरपाना शुरू किया. मारिजाने काप और शिखा ने भी उनका बखूबी साथ दिया. ताहिला के अलावा हीली ने 24 और देविको ने 23 रन बनाए. जोनासेन ने 43 रन पर 3 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा पर बड़ी खबर, ICC अवॉर्ड में 2 से टक्कर