Virat Kohli की 10 साल से जारी नाकामी, इंदौर में भी बढ़ी परेशानी, आंकड़े बता रहे दर्दनाक कहानी

Virat Kohli की 10 साल से जारी नाकामी, इंदौर में भी बढ़ी परेशानी, आंकड़े बता रहे दर्दनाक कहानी

पहले टी20 और फिर वनडे में तो विराट कोहली ने अपनी लय हासिल कर ली लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह लगातार नाकाम हो रहे हैं और आंकड़े बता रहे हैं कि उनका रिकॉर्ड खराब हो रहा है.

वनडे और टी20 में शतक जमाकर, रन बरसाकर अपने पुराने अंदाज में वापसी करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों टेस्ट में बल्ले से फेल होने के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या अब कोहली पर सेलेक्टर्स को कड़ा फैसला लेना चाहिए? आंकड़े भी बता रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट में कोहली लगातार पीछे छूटते जा रहे हैं. (TV9 Graphics)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का हर फॉर्मेट में रिकॉर्ड अच्छा है. टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिला 7 शतक हैं लेकिन अपनी जमीन पर कोहली लगातार दूसरी सीरीज में फ्लॉप रहे हैं. 2017 की सीरीज में वह सिर्फ 46 रन बना सके थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में उनका पिछला अर्धशतक 2013 के मोहाली टेस्ट में आया था. (TV9 Graphics)

शतक तो छोड़िए, कोहली के लिए 50 रन का आंकड़ा पार करना भी किसी पहाड़ चढ़ने जैसा हो गया, जिसमें वह नाकाम हो रहे हैं. पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त में वह एक भी पारी में अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं. उनकी आखिरी फिफ्टी (79 रन) जनवरी 2022 में केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आई थी. (TV9 Graphics)

अगस्त-सितंबर 2021 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में अपना अभियान शुरू किया था लेकिन कोहली इस बार भी कुछ खास नहीं कर सके. उनका सबसे बड़ा स्कोर 79 का रहा है. (TV9 Graphics)