Ramesh Kumar IPL 2022 Auction: कौन हैं KKR के खिलाड़ी रमेश कुमार, जो टेनिस बॉल क्रिकेट में हैं सुपरस्टार

Ramesh Kumar IPL 2022 Auction: कौन हैं KKR के खिलाड़ी रमेश कुमार, जो टेनिस बॉल क्रिकेट में हैं सुपरस्टार

KKR Players: शाहरुख खान के मालिकान हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑक्शन में आखिरी खिलाड़ी के रूप में ऐसा नाम चुना जिसे काफी कम लोग जानते हैं.

Kkr Ipl 2022 Auction Players

आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) के दूसरे दिन कोलकाता नाइटराइ़डर्स (Kolkata Knight Riders) ने रमेश कुमार (Ramesh Kumar) नाम के खिलाड़ी को टीम में शामिल किया. केकेआर ने जब इस खिलाड़ी को लिया तो उनकी टेबल पर काफी खुशी देखने को मिली. वहीं बाकी टीमों में हैरानी थी कि यह खिलाड़ी कौन है जिसके लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने दांव लगाया है. रमेश कुमार 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर आईपीएल 2022 में खेलते दिखाई दे सकते हैं. उनका नाम ऑक्शन के दूसरे दिन आखिरी पलों में आया था. लेकिन उनके बारे में ज्यादा जानकारी कहीं पर उपलब्ध नहीं है. दरअसल वे प्रोफेशनल लेवल पर अभी तक खेले भी नहीं है. ऐसे में केकेआर का रमेश कुमार पर आईपीएल ऑक्शन में दांव लगाना अनोखा और हैरतभरा फैसला लगा.

जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार पंजाब से आते हैं. वे टेनिस बॉल क्रिकेट का बड़ा नाम हैं और वहां पर सुपरस्टार सा दर्जा रखते हैं. टेनिस बॉल क्रिकेट सर्किट में रमेश कुमार को नारायन जलालाबादिया (Narine Jalalabadiya) के नाम से मशहूरियत हासिल है. उन्होंने ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रायल भी दिया था. वे बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं. रमेश कुमार लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. वे बॉलिंग भी करते हैं लेकिन बॉलिंग से ज्यादा उनकी बैटिंग ज्यादा सुर्खियां बटोरती है. माना जा रहा है कि बैटिंग को लेकर ही केकेआर ने उन पर दांव लगाया है.

रमेश कुमार को केकेआर ने आखिरी खिलाड़ी के रूप में चुना