TV9 नेटवर्क जल्द लॉन्च करेगा News9 Plus, दुनिया में संभवत: पहली बार शुरू होगा OTT न्यूज सर्विस प्लेटफॉर्म
News9 Plus बीटा फॉर्मेट में फरवरी में लॉन्च होगा और मार्च से पूरी तरह से प्रसारित होगा. यह दुनिया का पहला प्योर प्ले सब्सक्रिप्शन ड्रिवेन, ऑन डिमांड न्यूज प्रोडक्ट होगा. इस पर न्यूज, नैरेटिव और डिबेट देखे जा सकेंगे. टीवी9 नेटवर्क के सीईओ बरुन दास ने कहा कि News9 Plus पूरी तरह से 'जेनफ्लिक्स' को न्यूज डिलीवर करेगा, वह भी उनकी माषा और फॉर्मेट में.
टीवी9 नेटवर्क बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहा है. साल 2020 में डिजिटल न्यूज की दुनिया में प्रवेश करने के बाद यह नेटवर्क ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने जा रहा है. टीवी9 देश का सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क है. कई भाषाओं में प्रसारण करने वाला टीवी9 नेटवर्क News9 Plus लॉन्च करने जा रहा है. यह अंग्रेजी वीडियो न्यूज मैगजीन होगी जो कि ओटीटी पर देखी जाएगी. दुनिया में यह पहली बार होगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर न्यूज सर्विस शुरू की जाएगी.
ओटीटी पर News9 Plus, न्यूज9 का डिजिटल अवतार होगा. इस महीने News9 Plus को बीटा वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है. मार्च महीने से यह फुल स्केल में काम करेगा. यह दुनिया का पहला प्योर प्ले सब्सक्रिप्शन ड्रिवेन, ऑन डिमांड न्यूज प्रोडक्ट होगा. इस पर न्यूज, नैरेटिव और डिबेट देखे जा सकेंगे. पूरी सामग्री ओटीटी प्लेटफॉर्म के मुताबिक प्रोडक्शन क्वालिटी और स्टोरी टेलिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी.
टीवी9 नेटवर्क के सीईओ बरुन दास इस पहल के बारे में बताते हैं, ऐतिहासिक रूप से भारतीय समाचार शैली ने खुद को एक एक सीमित दायरे में बांध लिया है. इसने कभी भी भारत की मूल ताकत – इसके बड़े यूजर बेस का लाभ नहीं उठाया है. समाचार पत्रों ने हमेशा पाठकों को सब्सिडी दी है और टीवी समाचार चैनल ज्यादातर मुफ्त में प्रसारित होते हैं. इसलिए, हम ऐड रेवेन्यू को लेकर जबरदस्त दबाव में रहते हैं. दूसरी ओर, उपभोक्ताओं ने डिजिटल समाचारों के लिए भुगतान करना शुरू कर दिया है. हालांकि, डिजिटल समाचारों के लिए भुगतान करने की यह प्रवृत्ति इस बात पर निर्भर करेगी कि डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म उपभोक्ता को ‘जब वे चाहते हैं, क्या चाहते हैं’ के आधार पर कितने प्रभावी ढंग से सेवा दे सकते हैं.
उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में दर्शकों और कमाई के लिहाज से अंग्रेजी समाचार टेलीविजन का स्पेस कम हो गया है. तो हमें यह साफ लग रहा था कि यह अंग्रेजी बोलने वाले दर्शक जो कि अक्सर शुरुआती एडेप्टर होते हैं, वे एक ओटीटी समाचार सेवा का इंतजार कर रहे हैं. मेरे विचार से, निकट भविष्य में लिनियर न्यूज टेलीविजन ओटीटी न्यूज सर्विस के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा. हिंदी और क्षेत्रीय भाषा बाजार कुछ और समय के लिए मौजूदा टीवी मोड में जारी रह सकते हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से अंग्रेजी में एक अत्याधुनिक ओटीटी समाचार की पेशकश का बेहतरीन समय है जो यूआई / यूएक्स के साथ आता है. यह टेक्नोलॉजी गहन, गहराई से सामग्री पेश कर सकती है. इसे देखते हुए News9 Plus उतना ही सटीक बनने का प्रयास करेगा.
टीवी9 नेटवर्क के सीईओ बरुन दास ने कहा कि न्यूज अब वो नहीं है जो हर कुछ सेकंड में सोशल मीडिया पर ब्रेक होती है. अब इस ढर्रे को नया बनाना होगा और कंटेन्ट का स्टैंडर्ड वैसा ही अपनाना होगा जो जेनफ्लिक्स या जेनरेशन नेटफ्लिक्स के साथ हो रहा है. डिजिटल जमाने में पनपी इसी कमी को पूरा करने के लिए न्यूज की दुनिया में News9 Plus लॉन्च होने जा रहा है. डिजिटल दुनिया में वीडियो सबसे पसंदीदा है, इसलिए News9 Plus को भी उसी फॉर्मेट में लाया जाएगा.
इसी बीच बरुन दास ने समाचार उद्योग के लिए भी सावधानी बरतने की बात कही. “हमें न केवल भारत में बल्कि संभवतः दुनिया में पहली ओटीटी समाचार सेवा होने पर गर्व है. मुझे पूरी उम्मीद है कि जब ओटीटी समाचार सेवा भारत में फैल जाएगी, तो यह पुराने जमाने की गलतियों को नहीं दोहराएगी जिसमें खुद के जाल में फंसने का खतरा होता है. हमें सब्सक्रिप्शन वॉर में नहीं फंसना है और व्यवसाय को अव्यावहारिक नहीं बनने देना है. मुझे यकीन है कि यह नया मॉडल एक एसवीओडी (सब्सक्रिप्शन बेस्ड वीडियो ऑन डिमांड) मॉडल और ऐड रेवेन्यू पर आधारित होगा. ऐसा होता है तो यह एक छोटा सा योगदान देगा.”
News9 Plus न्यूज चैनलों द्वारा अपने दर्शकों पर थोपी गई अव्यवस्था को खत्म करेगा. यह 24 घंटे की लाइव न्यूज कमेंट्री से अलग होगा. बल्कि इस पर स्पेशल वीडियो चलेंगे जो समय की मांग, लोगों की दिलचस्पी और बाजार के नियमों के मुताबिक होंगे. सबसे पहले, News9 Plus कई तरह के ‘रेल ट्रैक्स’ की मेजबानी करेगा जो दिन भर की खबरों को ऐप पर प्रसारित करेगा. यह संपादकीय रूप से समृद्ध, लंबी शेल्फ-लाइफ वाले कंटेन्ट दिखाएगा जिसकी प्रासंगिकता हमेशा बनी रहती है.
टीवी9 नेटवर्क के ग्रुप एडिटर बीवी राव के अनुसार, ”News9 Plus टीवी9 नेटवर्क के भविष्य को पूरा करने के लिए है. टीवी9 नेटवर्क पर हमारे लिए यह स्पष्ट है कि समझदार अंग्रेजी समाचार दर्शक कहां जा रहे हैं और क्यों जा रहे हैं. ‘जेनफ्लिक्स’ के अंग्रेजी समाचार दर्शक समाचारों से भाग नहीं रहे हैं. वे उस शोरगुल से दूर भाग रहे हैं जिसका प्रतिनिधित्व करने के लिए टेलीविजन समाचार आया है. ओटीटी के दर्शकों को टीवी न्यूज का वह रूप नहीं चाहिए जिसमें ‘एक दूसरे पर हमला बोने वाली पत्रकारिता देखी जाती है. ओटीटी के दर्शक इससे पार पाना चाहते हैं. ‘जेनफ्लिक्स’ के दर्शकों को ‘you bite me, I bite you’ पत्रकारिता वाले कंटेन्ट नहीं चाहिए. इसलिए, भविष्य के समाचार बिजनेस की लड़ाई ओटीटी के माहौल में लड़नी होगी. हमारे लिए वह भविष्य अब है. और हम इसे न्यूज़9 प्लस कहते हैं.”
सब्सक्राइबर्स को News9 Plus पर ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरह ही अनूठी सीरीज, सीजन और एपिसोड मिलेंगे. लेकिन यहां अंतर संपादकीय बारीकियों और पत्रकारिता की कड़ी कसौटी का होगा जो कंटेन्ट को तथ्यात्मक रूप से जमीनी, विश्वसनीय रूप से वर्णन की गई और आकर्षक रूप से तैयार की गई हो. News9 Plus एक ऐसा अनुभव बनाने की उम्मीद करता है जिसे दर्शक हर हाल में देखना पसंद करेंगे.